🟥बाराबंकी। जनपद की सभी थानों में संपूर्ण थाना समाधान दिवस संपन्न हुआ। रामसनेहीघाट दरियाबाद थाने में जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा अध्यक्षता की गई। तथा थाना असंद्रा में नायब तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी द्वारा की गई ।उक्त संपूर्ण थाना समाधान दिवस महेज खिलवाड़ बनकर रह गया है। क्योंकि संपूर्ण समाधान थाना दिवस में एक भी फरियादी नजर नहीं आ रहे हैं। क्योंकि तहसील मुख्यालयों पर जो संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होता है। उसमें तो फरियादी बेहिचक अपनी फरियाद लेकर पहुंच जाते हैं। किंतु थाना परिसर में फरियादी फरियाद लेकर जाना मुनासिब नहीं समझते हैं। क्योंकि वहां समाधान के बजाय बेइज्जत होना पड़ताहै। जबकि थाने पर इंस्पेक्टर बड़े ही सम्मान के साथ पेश आते हैं ।किंतु वहीं पर सेकंड अफसर मनोज कुमार बड़े ही बेतुके ढंग से लोगों से पेश आते हैं । जिससे आम जन मानस में भय का वातावरण पुलिस के प्रति व्याप्त है। लेकिन निस्तारण शुन्य रहता है। तथा मीडिया को भी फोटो लेने से प्रतिबंधित कर देते हैं। कि ताकि सच्चाई उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रशासन के उच्चाधिकारियों तक न पहुंच सके। और सच्चाई से रूबरू सरकार एवं जनमानस ना हो सके। इस तरह के संपूर्ण समाधान थाना दिवस का कोई मतलब नहीं है। बल्कि यह कह लीजिए की नौटंकी का एक स्टेज साबित हो रहा है। अब देखना यह हैकि उत्तर प्रदेश सरकार इस नौटंकी के स्टेज को सजाने में कब तक मशगूल रहती है -?-या फिर इसे बंद कर देतीहै।

🟥सूर्ज मणि पाडेय ब्यूरो चीफ