वाराणसी रोहनिया/-राजातालाब थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गाँव निवासिनी 30 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक जंसा क्षेत्र के बेरुका गाँव निवासी राजेश कुमार सिंह की पुत्री गुड़िया सिंह की शादी गत 2015 में राजातालाब थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गाँव निवासी राम बिहारी सिंह के पुत्र श्याम बिहारी सिंह उर्फ दीपक 33 वर्ष से हुई थी।मृतका के पिता राजेश कुमार सिंह का आरोप रहा कि जब से गुड़िया की शादी हुई है तब से ससुराल पक्ष के लोगो द्वारा दहेज की माँग की जाती रही माँग ना पूरा होने पर मंगलवार दोपहर ससुरालियों द्वारा मारपीट कर फांसी के फंदा पर गुड़िया को झूला दिया गया।घटना की सूचना लगते ही जक्खिनी चौकी प्रभारी पंकज कुमार सिंह मय पुलिस बल तथा विधि विज्ञान प्रयोगशाला(फॉरेंसिक टीम)घटना स्थल पहुँच जाँच पड़ताल की।मृतका के पास दो पुत्र व एक पुत्री है।ज्ञात हो कि राजेश कुमार सिंह के पास लड़के नही थे तीन लडकिया थी जिसमे तीसरे नम्बर की मृतका गुड़िया सिंह थी।पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा,

फॉरेंसिक टीम घटना स्थल से नायलॉन के रस्सी को कब्जे में लेकर लैब में जाँच हेतु भेजा।वही इस सम्बंध में जक्खिनी चौकी प्रभारी पंकज कुमार सिंह का कहना रहा कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रहा है पीएम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो जायेगा।मृतका के पिता राजेश कुमार सिंह द्वारा पति सहित चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी गयी है मुकदमा दर्ज कर जांचोपरांत विधिक कार्यवाही की जायेगी।