🔴विनय कुमार गुप्ता

🔻रूद्रपुर देवरिया– रुद्रपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी विजय कुमार भारती उम्र( 35 वर्ष )पुत्र रामकुशल झारखंड के बगोदड में प्रधानी के चौथे चरण का चुनाव कराने गए थे।जहाँ चुनाव ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। वही पार्थिव शरीर आते ही क्षेत्र में शोक का माहौल हो गया
इस सम्बन्ध में SSB के अधिकारी व जवान आत्म हत्या बता रहे है।
जबकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है।पार्थिव शरीर गांव पहुचने पर कोतवाल विजय सिंह व रामलक्षन चौकी इंचार्ज राधेश्याम चौधरी मय फोर्स पहुच राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार कराया गया।
पिता रामकुशल व माता गुलैची देवी दहाड़े मारकर रोने लगें जबकि पत्नी वंदना देवी बदहवास हो गई है।विजय अपने दो भाइयों में बड़ा था।विजय की एक 3 वर्ष की पुत्री स्नेहा भी है।SSB जवान की पत्नी वंदना देवी ने उच्च स्तरीय जाँच कराने की मांग कर रही है।
मौके पर कोई भी जनप्रतिनिधि नही पहुचे।
जनता में आक्रोश दिखा।
ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखा लोगो ने कहा कि प्रशासन की यह घोर लापरवाही है कि एक शहीद का शव भी बिना किसी प्रशासनिक अधिकारी के घर आया है।