🔴उमानाथ यादव मो 9415739625

नसीराबाद रायबरेली/ विकास खंड छतोह क्षेत्र के पंडित श्री लखन इंटर कॉलेज बिघालय है जिसमे बोर्ड परीक्षा चल रही है परीक्षा के दौरान एक संदिग्ध छात्र अजीत मौर्य केंद्र के अंदर बैठकर घंटों तक परीक्षा देता रहा जिसकी भनक बोर्ड परीक्षा प्रबंधक व विद्यालय प्रबंधक तक को नहीं लगी जबकि परीक्षा का संचालन 7:25 से शुरू और 10:45 पर समाप्त होती है और इसी बीच छात्र घंटों परीक्षा देता रहा जबकि गेट पर ही विद्यालय के कई अध्यापक जमा तलाशी लेते हुए प्रवेश पत्र आधार कार्ड की आईडी देखकर परीक्षा केंद्र के अंदर छात्र की उपस्थिति ली जाती है तो फिर संदिग्ध छात्र बोर्ड परीक्षा केंद्र के अंदर आखिर कैसे घुसा और घंटो तक कैसे परीक्षा देता रहा यह सब सवाल विद्यालय की संदिग्ध भूमिका पर खड़ा कर है समय लगभग 10:00 बजे जिस कमरे में छात्र परीक्षा दे रहा था उस कमरे का निरीक्षक अमरेंद्र सिंह व मान सिंह दोनों ने संदिग्ध छात्र को पकड़ लिया और मामला उजागर हो गया तब जाकर विद्यालय प्रबंधक रिचा शुक्ला ने संदिग्ध छात्र को पुलिस को सौंप दिया विद्यालय प्रबंधक ने बताया कि शिव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामपुर के छात्रों का सेंटर मेरे विद्यालय में आया है छात्र जितेंद्र कुमार पुत्र ओमप्रकाश पांडेय निवासी संडहा के स्थान पर अजीत मोर्य पुत्र हीरालाल निवासी परैया नमकसार परीक्षा दे रहा था जिन्हें पुलिस को सौंप दिया और रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी गई है लोगों का कहना है कि यह विद्यालय खास चर्चाओं में रहता है और अधिकारियों द्वारा पूर्व में कार्यवाही की गई थी कई वर्षों तक बोर्ड परीक्षा का सेंटर नहीं मिल पाया था

पंडित श्री लखन इंटर कॉलेज का मामला जानकारी मिली मौके पर जाकर संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया विद्यालय प्रबंधक द्वारा तहरीर दी गई थानाध्यक्ष नसीराबाद रिपोर्ट दर्ज दयानंद तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी हो गई है और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है