*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा व ईओ प्रभात रंजन यादव विशिष्ट अतिथि कमांडेंट शिवेंद्र यादव एवं पशु अधिकारी डॉ रघुकुल भूषण*

✍️ब्यूरो चीफ अंकित कुमार
मैं.8218954174

 

🟠*करहल मैनपुरी।* आज दिनांक 28-03-2023 को संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक रिजल्ट घोषित किया गया जिसमे विद्यालय में धैर्यसारित कक्षा-8 ने 99.50% प्रतिशत के साथ विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया,सादान 98.60%कक्षा एक एवं प्रद्युम्न 98.30%कक्षा एक ने क्रमशा दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया ।इस अवसर पर मुख्यातिथि अपज़िलाधिकारी करहल श्री गोपाल शर्मा ने इन छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया एवं छात्रों का मनोबल बढ़ाया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र सहायक कमांडेंट शिवेंद्र यादव एवं पशु अधिकारी डॉक्टर रघुकुल भूषण ने भी छात्रों को शील्ड देकर सम्मानित किया एवं छात्रों का मनोबल बढ़ाया।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ जे पी यादव एवं प्रबंधक सरिता सिंह ने आये हुये सभी अतिथियों का प्रतीकचिह्न देकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस अवसर पर एस डीएम करहल ने बच्चो को आशीर्वचन दिया एवं बताया आज का जो परीक्षाफल है उसके सुधार करना है जो निरंतर प्रयास करते है वो कही ना कही सफल हो जाते है और जिन बच्चों का किन्ही कारण बस अच्छे मार्क्स नहीं आये है वो अगली कक्षा में अच्छे से पढ़े और स्थान लाये।इस अवसर पर अधिशासी अभियंता करहल प्रभात रंजन यादव ने सभी छात्रों को पुरुष्कृत किया एवं सभी छात्रों को आगे भविष्य की शुभकामनाएँ दी और बताया विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा इसके लिए विद्यालय के परिवार को हार्दिक बधाई ।इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र असिस्टेंट कमांडेंट शिवेंद्र यादव ने बताया में भी आप सभी बच्चों की तरह यहाँ पढ़ाई करता था और आज विद्यालय की वजह से इस मुक़ाम पर पहुँचा हूँ आप सभी लोग भी इसी तरह मेहनत करते रहिए और विद्यालय का नाम रोशन करिए ।इस मौक़े पर विशिष्ट अतिथि डा रघुकुलभूषण ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटी भी बहुत ज़्यादा करनी चाहिए और उन्होंने बताया की आज कल बच्चे सोशल मीडिया का बहुत इस्तेमाल करते है जो की अभिभावकों को ध्यान देना है की बच्चे कम से कम सोशल मीडिया का इस्तेमाल करे और उन्होंने विद्यालय के सत् प्रतिशत रिजल्ट के लिये विद्यालय के सभी अध्यापकों एवं बच्चों को धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ और उन्होंने बताया वो भी कभी विद्यालय के छात्र हुआ करते थे और आज अतिथि के रूप में विद्यालय में आये है इसलिए सभी बच्चे मेहनत करते रहिए।इस मौक़े पर विद्यालय के निदेशक ने विद्यालय के शत प्रतिशत परिणाम के लिए सभी बच्चों को शुभकामनाएँ दी एवं आगे भी इसी तरह पढ़ने की सलाह दी और जिन छात्रों के मार्क्स किसी कारणबस कम हो गये है वो आगे भी प्रयास करते है और अच्छे अंक लाये ।विद्यालय में कक्षावाइज़ देशना जैन,पल्लवी,आनंद,रिया,मोहम्मद कैफ़,प्रिया,आयशा,संकेत,इच्छा,रिया मिश्रा,प्राची ने अपनी अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया और विद्यालय के शत प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों प्राची,मौनिक और आर्यन को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया।ज्ञात जो की सैंट वी पी एस सिनेमा रोड करहल के मेधावी बच्चों को कल ही शील्ड मेडल देकर पुरुष्कृत किया जा चुका है ।इस अवसर पर कवि प्रेम चंद्र शाक्य सुरेश यादव प्रधान,सतीश यादव,जावेद,नेहा यादव,संजीव यादव,शैलेश जैन,अख्यराम,किसान नेता अनुज यादव आदि लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह,चंद्रजीत सिंह,ब्रिजेंद्र,सुधीर,सोहित,निसार,पल्लवी,मनीषा,तबस्सुम,सिमरन,साक्षी,सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।