🔴रिपोर्ट नरेश सैनी

फिरोजाबाद और मथुरा की पुलिस ने घटना से पहले ही धर दबोचे बदमाश

चार घायल बदमाशों सहित 11 गिरफ्तार , भारी संख्या में असल

🧿मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश में अपराधों को अंकुश लगाने के लिए। व्यापक स्तर पर पुलिस के द्वारा अभियान चलाया हुआ है इसी के तहत मथुरा और फिरोजाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से धार्मिक नगरी वृंदावन में लूट

और एक संत की हत्या करने के उद्देश्य से आए अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान चार घायलों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

इस संबंध में आईजी दीपक कुमार ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया पानी गांव वृंदावन स्थित किशोरी कुंज आश्रम के महंत कौशल किशोर तिवारी की हत्या कर लूट की घटना को अंजाम देने के लिए संत के पुत्र केशवराज ने अपनी पत्नी पूनम के माध्यम से शातिर अपराधियों से अपने पति केशव राज से मथुरा अदालत में पेशी के दौरान मुलाकात कराई।

आई जी ने बताया केशव राज अपने चाचा की हत्या में पटना जेल में बंद है 6 नवंबर को मथुरा अदालत में पेशी पर आया हुआ था। केशव राज पुलिस को गुमराह करने की मंसा पिता की हत्त्या कराकर स्वयम आश्रम पर कब्जा कर उनकी चला चल संपत्ति का मालिक बने के लिए भाड़े के बदमाशों से

घटना को अंजाम दिलाना चाहता था पुलिस की सक्रियता से उसके मंसूबे फेल हो गए ।
इस मामले की जानकारी एस ओ जी प्रभारी फिरोजाबाद अनूप कुमार भारतीय को हुई तो इस मामले पर पुलिस कप्तान आशीष तिवारी के संज्ञान मैं लाया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद ने आईजी दीपक कुमार को अवगत कराया मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे को बताया गया।

फिरोजाबाद एस ओ जी और मथुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पटना को अंजाम देने से पहले ही पानीगांव खादर में खाते पीते और योजना बनाते बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें आत्मसमर्पण के लिए ललकारा बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला बोलते हुए फायरिंग शुरू पुलिस के द्वारा अपना बचाव करते हुए आत्मरक्षा को लेकर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी जिसमें चार बदमाश राज सिकरवार

पुत्र हमवीर सिंह निवासी ग्राम वसई थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद टीटू उर्फ सुरेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी गोपालगरी थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद अजय पुत्र रविंदर निवासी नगला जाट थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद बंटी उर्फ विपिन कुमार पुत्र हरि सिंह निवासी नगला हंसी थाना राया मथुरा गोली लगने से घायल हो गए इनके अलावा आदित्य कुमार राय पुत्र अखिलेश्वर राय अनीश कुमार राय पुत्र अखिलेश्वर राय रिकेश कुमार यादव पुत्र विजय यादव निवासीगन खालवा थाना नौतन जिला

सिवान बिहार oप्रवीण कुमार यादव पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी नारायणपुर थाना नौतन जिला सिवान बिहार मोहन सिंह पत्र पूरन सिंह निवासी वसई थाना टूंडला फिरोजाबाद सोनू पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी सुसामई थाना हसायन सिकंदरा राऊ कदीर सलमानी पुत्र गयासुद्दीन निवासी 30 फुटा रोड चाँद मस्जिद के पास अशोक विहार कॉलोनी थाना लोनी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया

गया है इनके कब्जे से एक कार के अलावा भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए हैं।
आईजी दीपक कुमार ने बताया पुलिस की सजकता से वृंदावन जैसे धार्मिक शहर में एक संत की हत्या और लूट की वारदात को विफल करने में मथुरा और फिरोजाबाद की पुलिस का सराहनीय योगदान रहा है इस कार्रवाई में 29 पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही है।

आई जी ने 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है साथ ही टीम को प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे पत्रकार वार्ता के समय एसएसपी मथुरा शैलेश कुमार पांडे एसएसपी फिरोजाबाद आशीष तिवारी एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह के अलावा दर्जन भर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।