🛑गौरीगंज अमेठी पर संजय तिवारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के संयोजकत्व में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। वृक्षारोपण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ – अमेठी के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने बरगद, पीपल, अशोक, जामुन, बेल, गोल्ड मोहर , सावनी, सहित 21पेड़ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कर कमलों द्वारा रोपित कराया।धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी पदाधिकारियों से कहा कार्यालय हम सबका है हम सबको पर्यावरण की स्वच्छता ,शुद्धता एवं कार्यालय परिसर की सौन्दर्यता हेतु एक- एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए । जिससे आगे आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके। संजय तिवारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा पर्यावरण की स्वच्छता से हम सब स्वस्थ रहते हैं और हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है हमारी जो भी सांसे चल रही है वह इन्हीं पेड़ों की देन है,आप सभी शिक्षक अपने अपने विद्यालयों में 10 पेड़ अवश्य लगायें जिससे बच्चों को छाया मिलेगी, और हमारा जनजीवन स्वस्थ रहेगा। विद्यालय परिसर भी आकर्षक लगेगा।उन्होंने आज के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेंद्र बहादुर सिंह- संरक्षक, संतोष यादव- (BEO), शिव कुमार यादव(BEO)जयराम कनौजिया- वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीराम सोनी -जिला मंत्री, रमाकांत मौर्य -महामंत्री, राम प्रकाश पाण्डेय- प्रधान लिपिक, अरुण त्रिपाठी- जिला समन्वयक(MDM)आकाश श्रीवास्तव- जिला समन्वयक(निर्माण),मनीष मिश्रा, अनिरुद्ध शुक्ला-(DC-MIS), विकास तिवारी,प्रवीण कुमार- जिला कोषाध्यक्ष ,महेन्द्र प्रताप मिश्रा- जिलाध्यक्ष, किरन शुक्ला- जिलाध्यक्ष,बृजेश कुमार सिंह- जिलाध्यक्ष पतंजलि योग समिति,राकेश मिश्रा(SRG),अनिल मिश्रा(SRG)वसीम अहमद – मंत्री, गुरु चरण- मंत्री, जदुराई, गौतमी, सुमन यादव, अमिता मिश्रा, अर्चना सिंह, प्रमोद तिवारी, प्रदीप तिवारी- मंत्री , शिव दत्त मिश्रा,राजेश मिश्रा,अवधेश तिवारी सहित सैकड़ों शिक्षकों व पदाधिकारियों ने कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण करके पुनीत कार्य किया।

✍️वीरेंद्रसिंह