💢वीरेंद्र सिंह

🛑अमेठी / आज दिनांक 10 जुलाई 2023 को कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला तिलोई -अमेठी में बच्चों एवं शिक्षकों ने संचारी रोग से बचाव एवं सावधानी हेतु जन जागरण रैली सेवित गांव भेलाई खुर्द में निकाली। रैली भेलाई खुर्द -गांव में गली- गली घूम कर अभिभावकों को संचारी रोग से बचाव व सावधानी के बारे में बच्चे नारों के माध्यम से जानकारी दे रहे थे।धीरेंद्र प्रताप सिंह प्रधानाध्यापक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ -अमेठी ने गांव के मध्य रैली को रोककर विस्तार से संचारी रोग से बचाव एवं सावधानी के बारे में सभी नागरिकों को जानकारी प्रदान की । बच्चे संचारी रोग से बचाव के नारे बुलंद करते हुए दो लाइनों में गांव में चलते हुए सभी माताओं -बहनों को जागरूक कर रहे थे । धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया – जे ई के टीके 2 साल तक के बच्चों को नियमित रूप से लगवाएं, घरों के आस-पास साफ सफाई रखें, पूरी बांह वाली कमीज पैंट और मोजे पहने, स्वच्छ पेयजल ही पीयें ,आसपास जल भराव ना होने दें, कुपोषित बच्चों के प्रति विशेष ध्यान रखें, खुले में शौच ना करें ,साबुन से हाथ धोने की आदत डालें, रोजाना स्नान करें, हम शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि विद्यार्थियों की साफ-सफाई पर नियमित ध्यान दें,। दो खुराक जरूरी ,तभी सुरक्षा हो पूरी।सभी लोग उक्त सुझावों का पूर्णतया ध्यान रखें,तभी स्वस्थ रह पायेंगे।रैली में अमिता जायसवाल, रजिया बानो, शशि कुमारी सिंह, सरिता सिंह, प्राची श्रीवास्तव, पल्लवी श्रीवास्तव, सुचित्रा सती, प्रभावती -अनुचर ने प्रतिभाग किया।