✍️जगदंबा जायसवाल

🔻महराजगंज/बृजमनगंज।जनपद मे 02 से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सभी घर घर आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी द्वारा दस्तक देकर जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सीएचसी बृजमनगंज बीसीपीएम विनोद कुमार ने बताया कि दस्‍तक अभियान भी शुरु हो गया है। इस दौरान आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर परिवार के लोगों से मलेरिया, टीबी, सर्दी, जुकाम व बुखार (आईएलआई व सारी) से संबंधित सवालों को पूछने के साथ ही कुपोषित बच्‍चों की भी जानकारी ले रही हैं। अगर किसी को बुखार के लक्षण हों तो आशा कार्यकर्ता से छिपाए नहीं, बल्कि खुल कर बताएं। बुखार का समय से पता चल जाने से जांच कर सही दिशा में इलाज हो सकता है। किसी में बीमारी के लक्षण मिलते है या कोई अति कुपोषित बच्चा मिलता है तो इसकी सूचना वह संबंधित ब्लाक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को देंगी। संबंधित विभाग सूचना के आधार पर आगे की कार्यवाही करेगा।आशा रानी देवी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के लिए एएनएम शोभा देवी के साथ रैली निकाली गई और लोगों को जानकारी देते हुए बताया गया कि शौच के लिए हमेशा शौचालय का प्रयोग करें।खाने से पहले और शौच के बाद अपने हाथ साबुन से जरूर धोयें।पीने एवं खाना बनाने के लिए हमेशा इंडिया मार्का – हैंडपंप पाइप पेयजल योजना के पानी का ही प्रयोग करें।घरों के आसपास नालियों में गंदा पानी न जमा होने दे।अपने शरीर एवं अपने आसपास साफ सफाई रखें।मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें।प्रदुषित जल का प्रयोग न करें।