✍️रिपोर्ट- कैलाश पाण्डेय

🟥हरैया बस्ती -विकास खंड हरैया के ग्राम पंचायत केशवापुर में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष में मैं संगीतमय श्रीराम कथा अमृत वर्षा का शुभारंभ 25 सितंबर सोमवार से शुरू किया गया है कार्यक्रम के पहले दिन सुबह कलश यात्रा केशवापुर से तपसी धाम मंदिर पौराणिक नदी मनोरमा से महिलाएं एवं पुरुषों द्वारा नदी तट पर पूजा अर्चना के बाद जल भरकर कार्यक्रम स्थल पर लाया गया वहीं शाम 7 बजे से रात्रि 11 अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास श्री शक्ति सील शरण जी महाराज के मुखारविंद से श्री राम कथा का अमृत वर्षा का कार्यक्रम किया जाएगा श्री राम कथा 4 अक्टूबर दिन मंगलवार तक शाम 7:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक होना सुनिश्चित किया गया है 5 अक्टूबर पूर्ण आहुति के दिन विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है रात 9:00 बजे से अयोध्या धाम से विशेष कलाकारों द्वारा भगवती जागरण का दिव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा यह सारे कार्यक्रम सभी श्रोता गण कथा व्यास शक्तिशील शरण जी महाराज के युटुब और फेसबुक पर शाम 7:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक ऑनलाइन भी देखा जा सकता है कलश यात्रा मैं अयोध्या धाम से आए मिथिलेश सिंह उर्फ मोनू दास आदर्श शक्ति शरण दास ग्रामीण दिलीप कुमार पांडे रवि प्रकाश पांडे महेश चंद्र पांडे सुशील कुमार पांडे उमा नाथ पांडे नीरज पांडे मनीष कुमार पांडे विजय प्रकाश पांडे पिंटू पांडे ध्रुव कुमार शुभम भोलू हरिओम पांडे दिवाकर पांडे और महिलाएं सहित लोगों ने हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में उपस्थित हुए ।