✍️शैलेश त्रिपाठी रिपोर्टर

🟥गोरखपुर सहजनवा क्षेत्र पाली आज दिनांक 29 सितंबर 2022 दिन बृहस्पतिवार को प्राथमिक विद्यालय कुसमहा खुर्द ब्लॉक पाली जिला गोरखपुर में शंकुल घघसरा की संकुल स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा रैली का आयोजन किया गया रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी श्री रजनीश कुमार द्विवेदी और उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष ब्लॉक पाली अध्यक्ष श्री बिपिन बिहारी धर दुबे ने ध्वज फहरा कर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया
रैली को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है और खेल के माध्यम से हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं उन्होंने कहा कि खेल हमें आपस में प्रेम और भाईचारा का संदेश देता है खेल को हम खेल भावना से खेले और एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करें उन्होंने कहा कि बेसिक के बच्चों के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मंच है इस मंच से निश्चित ही अनेकों बच्चे जिला और प्रदेश स्तर पर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे और आगे चलकर अपने राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेंगे क्योंकि यही बच्चे भारत के भविष्य हैं
रैली को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि खेल हमारी संस्कृति में प्राचीन काल से ही रहा है और आज भी हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है खेल हमारे अंदर वसुधैव कुटुंबकम की भावना को जन्म देता है आप सभी बच्चे इस खेल में पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग करें हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं और इस सफल और शानदार आयोजन के लिए आयोजक मंडल को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं
प्रतियोगिता में जूनियर बालिका वर्ग में कबड्डी वर्ग में कमपोजिट विद्यालय मंझरिया विजेता और कमपोजिट विद्यालय अलगटपुर उपविजेता ,बालक वर्ग में लोहसदा विजेता , प्राथमिक बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय कुसमहा खुर्द विजेता , जगदीशपुर गाही उपविजेता बालिका वर्ग में कुसमहा खुर्द विजेता, कोडरी उपविजेता , 50 मीटर बालक दौड़ में कुसमहा खुर्द के विष्णु प्रथम, स्थान, जगदीशपुर गाही के अभिषेक द्वितीय स्थान पर रहे
जूनियर खो-खो बालक और बालिका दोनों वर्ग में कमपोजिट मंझरिया विजेता तथा कमपोजिट अलगटपुर उपविजेता रहे , प्राथमिक खो-खो बालक और बालिका दोनों वर्ग में प्राथमिक विद्यालय कुसम्हा खुर्द विजेता और कंपोजिट अलगतपुर उपविजेता रहे
प्रतियोगिता में सभी विजेता और उपविजेता टीमों और खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया
सभी अतिथियों का स्वागत और आभार ज्ञापन प्रदीप कश्यप सहायक अध्यापक ने किया
प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से प्रदीप कश्यप, ब्रह्म प्रकाश ,मारकंडेश्वर नाथ चौबे ,भूमि नाथ त्रिपाठी ,दिनेश सिंह, अभय धर दुबे ,कृष्ण गोपाल पांडे, लोकनाथ गुप्ता, शिवेंद्र द्विवेदी ,शुभम चौबे, उषा देवी समेत संकुल के सभी शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे