वाराणसी

रोहनिया/-जिलाधिकारी के निर्देश पर खेलों बनारस के तहत शनिवार को आराजी लाइन विकास क्षेत्र के प्रत्येक गांव में ग्राम प्रधान सचिव तथा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी।ग्राम पंचायत के विद्यालयों पर लंबी कूद,ऊंचीकूद,कबड्डी,दौड़,खो-खो,कुश्ती आदि खेलों में जमकर खेलें और खेल के प्रति बच्चों में जमकर उत्साह देखा गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर में संकुल स्तरीय‘खेलो बनारस’ के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर बच्चों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें ग्राम प्रधान श्रीमती अल्पना पाण्डेय,ग्राम विकास अधिकारी अमन कुमार गर्ग के मार्ग दर्शन में खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।विद्यालय के अध्यापक सकल नारायण सिंह,सुभाष सिंह,सुशील सिंह,नंदलाल, यशोदानन्दा,आशा विश्वकर्मा, सत्यप्रकाश, अर्जुन प्रसाद,अलखनाथ,राजेश शाहनी के देखरेख में ऊंची कूद व लंबी कूद तथा 100 से लेकर 200 मीटर की दौड़ कराई गई।प्रतिभाग में 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से प्रवेश पाल प्रथम स्थान व बालिका वर्ग में सोनम पाल प्रथम स्थान प्राप्त की वही 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से अमित यादव,बालिका वर्ग से काजल विश्वकर्मा प्रथम स्थान प्राप्त की।कबड्डी खेल में बढईनी बालक/बालिका वर्ग ने शानदार प्रदर्शन किया।दूसरी तरफ आराजी लाइन विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कृष्णदत्तपुर में भी शनिवार को खेलो बनारस अभियान के तहत खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड विकास अधिकारी आराजी लाइन विजय जायसवाल रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री प्रकाश यादव ने सभी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और विजयी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि खेलों में ओलंपिक ने भारत का सर ऊंचा किया है।खेलकूद के माध्यम से जहां एक तरफ हमारे शरीर का मजबूत निर्माण होता है तो वहीं दूसरी तरफ खेल के द्वारा हमारे शारीरिक और मानिसक जीवन में भी बदलाव आता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ग्राम प्रधान पयागपुर अल्पना पाण्डेय ने कहा कि मेरा सपना है कि विकास खंड आराजी लाइन के बच्चे जनपद स्तर तक पहुंचकर ग्राम सभा व विकास खंड का नाम रोशन करें।जबकि ग्राम विकास अधिकारी अमन कुमार गर्ग ने कहा कि अभी तो यह शुरु आत है।बच्चों के जोश को देखते हुए आगे इनके भविष्य में कामयाबी की सुगंध मिलती नजर आ रही है।उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से जिला समन्वयक बालिका शिक्षा श्रीमती दुर्गावती सिंह,युवक मंगल दल आराजी लाइन के बीओ अवधेश कुमार सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति एवं छात्रछात्राएं उपस्थित रहे।