🟥इन्हौना अमेठी , ब्लाक जामों की ग्रामसभा सम्भई में श्री गोस्वामी बाबा मलुग्गीर धाम जन सेवा ट्रस्स* के माध्यम से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जिसमेंपहले दिन 16 अक्टूबर दिन सोमवार को

 

रामलीला का मंचन सीता हरण से रावण बध तक किया गया ।दूसरे दिन – दिन में मेला व रात्रि में भव्य सामाजिक ड्रामा गंगा तेरे देश मे ऊर्फ डाकू कोबरा का कहर दिखाया गया दूसरे दिन के कार्यक्रम में ग्रामसभा संभई के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गाय जिसमेंइंटरमीडिएट* में अक्षत_प्रताप*

 

s/o श्री रवीन्द्र प्रताप सिंह( बेबी सिंह) (प्रधान प्रतिनिधि सम्भई) ने 89.20% अंक एमिटी इंटरनेशनल स्कूल बी’एच’एल से पढ़कर प्राप्त किया हाईस्कूल में हिमांशु_चौरसिया* s/o श्री देवी प्रसाद चौरसिया ने 94.67% अंक सर्वोदय साइंस कालेज जामों से पढ़कर प्राप्त किया । मुख्य अतिथि रूप में श्री अखिलेश प्रताप* (ब्लाक

 

प्रमुख दूबेपुर जिला_ सुल्तानपुर),श्री राघवेन्द्र सिंह (प्रधान संघ अध्यक्ष जामो),श्री रवीन्द्र प्रताप सिंह (प्रधान प्रतिनिधि सम्भई), धर्मेंद्र सिंह* (अध्यापक),श्री अमरबहादुर यादव (अध्यापक),श्री संजय यादव (अध्यापक सर्वोदय साइंस कालेज)श्री अखिल यादव (प्रधान सम्भई),श्री सत्यभान सिंह (पूर्व बीडीसी

 

सम्भई),श्री मेवालाल जी ,श्री अंतिम चौरसिया (बीडीसी सम्भई)सबसे पहले समिति के सदस्यों ने आए हुए सभी मुख्य अतिथियों व माननीय गणों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया फिर मुख्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा मेधावी छात्रों को सील्ड देकर सम्मानित किया गया।ये कार्यक्रम श्री शोभनाथ साहू की अध्यक्षता व

 

श्री जगन्नाथ मौर्या के संचालन में हुआ ।।तथा कार्यक्रम के आयोजक श्री राजेश सिंह (मुन्ना बैश ) रहें।।समिति के सदस्य श्री कांशीराम कश्यप,सोनू ,राजेंद्र पेंटर, धर्मेन्द्र पेंटर ,अभय प्रताप सिंह,शिव प्रसाद मौर्य,अयोध्या साहू, बद्री प्रसाद,मनीराम आदिल साहू ,लवकुश मौया यादव,इंद्रकुमार गुप्ता,कृष्ण कुमार सरोज,धर्मेंद्र सरोज, पवन सरोज, साजू गुप्ता,श्रवण, सिंधु राम

 

प्रजापति,जयराम,अमरेश साहू,शुभम सरोज,तुलसी सरोज,राम प्रकाश वर्मा, शोभनाथ वर्मा, पारसनाथ,सियाराम रैदास, रामकरन मौर्या,विमल, सतेन्द्र मौर्य ,सरोज,राधेश्याम इत्यादि कार्यक्रम के सभी सदस्यों के भरपूर सहयोग व कठिन परिश्रम से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न रहा।आप सभी पर बाबा की कृपा बनी रही और अपना साथ व आपसी प्रेम सदा ऐसे ही बनी रहे।।