💢उमानाथ यादव

🛑रायबरेली – उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली मैं स्थित डलमऊ कस्बे के नात खेड़ा गांव में विगत 40 वर्षों से श्री कृष्ण लीला का आयोजन किया जा रहा था और इस वर्ष भी 16 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक छह दिवसीय श्री कृष्ण लीला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मंगलवार तो श्री कृष्ण लीला प्रांगण नाथ खेड़ा में दिन में विशाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्री कृष्ण भक्तगण एवं क्षेत्रीय नागरिकों इस मेले को देखने के लिए बड़ी दूर दूर से कस्बे एवं गांव के लोग मौके पर सम्मिलित हुए जिसमें क्षेत्र के नाथ खेड़ा पूरे ज्वाला पूरे बिंदा भगत पूरे लोहारन कस्बा मुराई बाग डलमऊ पूरे दतौली मखदुमपुर नेवाज गंज सहित सैकड़ों गांव के लोग मौके पर उपस्थित हुए और श्री कृष्ण लीला कमेटी द्वारा झांकी निकाल कर लालगंज रोड मुराई बाग डलमऊ रोड इलाहाबाद रोड सलोन रोड सहित विभिन्न मार्गो से होते हुए फिर वापस श्री कृष्ण लीला मैदान में पहुंचे और बाल कलाकारों द्वारा कंस की सेना एवं श्री कृष्ण की सेना के बीच में मल युद्ध गदा युद्ध के साथ कंस का वध किया गया और बड़ी संख्या में श्रोताओं ने अपनी जरूरत की सामग्री कि मेले में की तथा मेले में चार्ट जलेबी इत्यादि की दुकानों में मैं लड़कियों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस अवसर पर श्री कृष्ण लीला कमेटी के पदाधिकारी इंद्रपाल यादव गिरजा शंकर यादव शिवमंगल लाल गुप्ता संजय मोहन यादव वीरेंद्र यादव अटेवा के डलमऊ संरक्षक प्रकाश चंद्र यादव पटेवा के जिला मंत्री राजेश यादव पत्रकार राजेश यादव युवराज सिंह राहुल यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे