✍️वीरेंद्र सिंह अमेठी

🛑कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला, तिलोई-अमेठी में बच्चों के द्वारा श्री कृष्ण जी की झांकी की सजावट की गयी,सभी शिक्षिकाओं ने मिलकर बच्चों को राधा जी, व कृष्ण जी के रूप सजाया, और बच्चों के सामने अभिनय कराया,विद्यालय के सभी बच्चे अपने
बीच में श्री कृष्ण जी व राधा जी को पाकर बहुत ही प्रसन्न व प्रफुल्लित दिखे।प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ- अमेठी ने बच्चों को बताया योगीराज भगवान श्री कृष्ण जी द्वापर युग में भादों मास की अंधेरी रात में अष्टमी को 12 बजे मथुरा में वासुदेव जी व देवकी जी के यहाँ जेल में पैदा हुये थे,मामा कंस के डर से वासुदेव जी ने यमुना नदी पार करके नन्द बाबा के यहाँ गोकुल में छोड़ आये थे,भगवान श्री कृष्ण जी ने बहुत सी लीलाओं के माध्यम से राक्षसों व असुरों को मारा,जिसमें कालिया नाग, पूतना,अघासुर,, बकासुर,को मारकर मनुष्यों को मुक्ति दिलायी।महाभारत के युद्ध में लोक कल्याण हेतु गीता का उपदेश दिया, और पाण्डवों का साथ देकर कौरवों को पराजित करके समस्त मानव जाति को न्याय दिलाया था।लोक कल्याण के लिए गुजरात में समुद्र में द्वारिकापुरी बसा कर वहाँ रहने लगे।हिन्दू धर्म के लोग भगवान श्री कृष्ण जी को अपना आराध्य मानते हैं,और प्रत्येक वर्ष जन्माष्टमी पर झांकी सजायी जाती है,जिसे उत्सव के रूप में मनाया जाता है।उक्त कार्यक्रम में ऱजिया बानो,शशि कुमारी सिंह, प्राची श्रीवास्तव, सरिता सिंह, पल्लवी श्रीवास्तव,सुचित्रा सती एवं प्रभावती- अनुचर का सहयोग सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा।