✍️वकील अहमद सिद्दीकी

🟥बस्ती,बनकटी……गाँव को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए भले ही शासन की ओर से प्रयास जारी है।मगर स्थानीय स्तर पर जिम्मेदारों के गंभीर न होने से समस्या दूर नहीं हो पा रही है। जब टीम परताल करने पहुँची बनकटी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सिरौता में लाखों रुपए खर्च कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन के तहत कराया गया है। सरकार को लगता था कि इसका निर्माण कराने के बाद गाँव के लोग खुले में शौच नहीं जाएंगे। मगर सरकार की सोच को जिम्मेदार ही पलीता लगा रहे हैं। सामुदायिक शौचालय संचालित करने के लिए केयरटेकर भी तैनात हैं। उनको मानदेय के साथ सफाई के लिए अलग धनराशि मिलती है। इसके बाद भी सामुदायिक शौचालय में ताला लगा हुआ हैं। ऐसे में गाँव के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। और वे शौच के लिए बाहर जाने को मजबूर है। गाँव के रहने वाले कई लोगों ने बिना नाम छापने के शर्त पर बताया कि हम तो शौचालय खुलते देखते ही नहीं है। सामुदायिक शौचालय में केयरटेकर की तैनाती भी है। और खाते में हर महीने रकम भी पहुँच रहा है। फिर भी वहाँ ताला लगा हुआ है। एडीओ पंचायत गिरजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। वह खुद ही जाँच करेंगे ।और जो भी जिम्मेदार होगा उस पर कार्रवाई भी करेंगे।