✍️वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

🟥तिलोई(अमेठी)। विद्युत वितरण केंद्र मोहनगंज के अंतर्गत लोधवारिया गांव के पास हाई टेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से एक पेड़ में आग लग गई। आग लगते ही पेड़ धू-धू कर जलने लगा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान वन व पुलिस विभाग के कर्मी भी मौके पर मौजूद रहे।
शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के करीब औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर से होकर मोहनगंज विद्युत उपकेंद्र को जोड़ने वाली 33 केवी हाई टेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट से इन्हौना तिलोई मार्ग पर स्थित जिला रेफरल चिकित्सालय के समीप एक पेड़ में आग लग गई। देखते ही देखते पेड़ आग की लपट से धू-धू कर जलने लगा। जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। तत्काल मामले की सूचना विद्युत विभाग को देकर आपूर्ति बंद कराई गई लेकिन बावजूद इसके आग नियंत्रण के बाहर रही। तत्काल अग्निकांड की सूचना फायर ब्रिगेड व वन विभाग के कर्मियों को दी गई। सूचना पर पहुंचे कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान लगभग 6 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। लोग गर्मी से बेहाल रहे। मामले पर एसडीओ अभिषेक मल ने बताया की शीघ्र ही तारों को खींचकर आपूर्ति बहाल करा दी गई है।