विनय कुमार गुप्ता।रुद्रपुर देवरिया / मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा बर्दगोनिया मे राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद ने उच्च माध्यमिक विद्यालय बर्दगोनिया के प्रांगण में पोषण वाटिका का उद्घाटन किया|
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सरकारी स्कूलों की शिक्षा के स्तर में व्यापक सुधार करते हुए प्राइवेट शिक्षा को चुनौती दी हैं। शिक्षा के साथ ही छात्रों के स्वास्थ का भी सरकार ने ध्यान दिया है।
श्री निषाद ने कहा कि बदलते हुए रहन सहन और खान पान के बीच शुद्ध वातावरण की जरूरत हैं प्रत्येक व्यक्ति की आज के समय मे उसका स्वास्थ ही सबसे बड़ी पूंजी हैं। स्वस्थ मन मष्तिष्क के लिए है शुद्ध वातावरण जरूरी हैं। स्कूल में हरे भरे पौधों के बीच मे है बच्चों को शुद्व हवा मिलती है जिससे इनके मस्तिष्क का विकास बड़ी तेजी से विकास होता है।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा कोटे की दुकान को लेकर शिकायत की गई जिस पर राज्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों से टेलीफोनिक वार्ता कर के तत्काल निस्तारण करा दिया गया।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वविजय निषाद ने कहा कि स्कूलों में शुद्ध वातावरण से मन और मस्तिष्क मजबूत होगा।
ग्राम प्रधान शैलेंद्र शाही, अखिलेश शाही, रजत शाही, ऋषभ शाही, चंदन शाही , जोगेंद्र यादव, अवधेश चौहान, आदि उपस्थित रहे।