🔴वाराणसी रोहनिया/-चितईपुर चुनार रोड पर स्थिति अखरी त्रिमुहानी पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि के अष्टमी तिथि को शीतला माता का वाषिर्क श्रृंगार का आयोजन किया गया प्रसाद वितरण किया गया।नवरात्र के अष्टमी तिथि को चितईपुर चुनार रोड से भारी संख्या में दर्शन करने के लिए लोग अष्टमी तिथि को अदलपुरा शीतला माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु जाते हैं और पूरी रोड पर आने जाने वाले लोगों की भारी भीड़ लगी रहती है और हजारों की संख्या में लोग साइकिल मोटर साइकिल व पैदल की संख्या में अदलपुरा शीतला माता के दर्शन के लिए जाते हैं।प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गांव के साथ आसपास के लोगों के द्वारा आने जाने वाले श्रद्धालुओं को खाने-पीने की सामग्री फलहार के रूप में लोगों द्वारा जाने वाले श्रद्धालुओं को दिया जाता है और यह सिलसिला पूरी रात चलता रहता है जिसमें अखरी गांव के साथ-साथ आसपास के गांवों के लोगों का भी सहयोग रहता है शनिवार को शीतला माता मंदिर का वार्षिक श्रृंगार विधिवत पूजन के साथ शुरू किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बादल पटेल,संजय पटेल,सर्वेश तिवारी,नारायणी सिंह,विजय शंकर पांडेय,कमलेश सिंह,कांता पटेल,डब्बू तिवारी आदि लोगों ने शामिल होकर माता का पूजन और श्रृंगार किया और प्रसाद व भण्डारा से सहयोग किया।