🔴अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के नई बाजार में श्री बाला जी चिकित्सालय चित्रकूट कांप्लेक्स में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन डा0 निहारिका सिंह द्वारा किया गया।शिविर में डा0 यसपाल सिंह,डा0 शैलेंद्र यादव,डा0 रंजीत शुक्ला,डा0 ए के जयसवाल,डा0 अजीत कुशवाहा आदि द्वारा लगभग 400 मरीजों का निःशुल्क जांच किया गया तथा निशुल्क दवा भी दी गई।शिविर आयोजक सुधीर यादव ने बताया की हर माह की 5 तारीख को शिविर लगेगा।शिविर आयोजन में ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन
का सक्रिय योगदान रहा।