🟠चौरीचौरा गोरखपुर

संध्या ने बताया कि

साहब विपक्षियों द्वारा
जान से मारने की मिल रही है धमकी

✍️रिपोर्ट जितेन्द्र गुप्ता

चौरी चौरा थाना क्षेत्र के शिवपुर कौड़ीपूरा गांव की रहने वाली संध्या निषाद ने चौरी चौरी थाने में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की शाम 7:30 के करीब जमीनी

विवाद व पूर्व मुकदमेबाजी को लेकर विपक्षियों ने ऋषिकेश पुत्र हीरालाल निषाद ,बृजेश निषाद पुत्र हीरालाल निषाद, शंभू निषाद पुत्र झगड़ु निषाद व वीरू निषाद पुत्र स्वर्गीय चौथी निषाद ने लाठी डंडो से हमला कर दिये ।

जिससे सभी को काफी चोटे आई घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौरीचौरा ले गये जहां डॉक्टर द्वारा सभी का दवा इलाज किया गया। कुछ घायलों को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया

गया। जहां जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मेरे भाई कि स्थिति को गंभीर देखते हुए। बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया । जहां इलाज चल रहा है।