🟥महारजगंज

मनुष्य के जीवन में जितना महत्त्व
भोजन, कपड़े, हवा और पानी का है, उससे कहीं अधिक महत्त्व शिक्षा का है इसीलिए हमेशा ये ही कहा जाता है कि शिक्षा का मानव जीवन में बहुत महत्त्व है। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे मनुष्य में ज्ञान का प्रसार होता है। इंसान की बुद्धि का विकास शिक्षा अर्जित करने से ही होता है। शिक्षा मानव जीवन की एक महत्त्वपूर्ण इकाई है उक्त बातें तंजीमुल मकातिब जनपद महराज गंज के द्वारा जिला मुख्यालय के चौक रोड पर
स्थित बाबा मैरेज हॉल में आयोजित तालीमी बेदारी कांफ्रेंस से सम्बोधित करते हुए मौलाना शेर मोहम्मद कादरी मौलाना अनवार अहमद मिस्बाही मौलाना मोहम्मद अशरफ़ नूरानी ने कहीं नेपाल राष्ट्र से आए मौलाना सैयद गुलाम हसन मजहरी अध्यक्ष राष्ट्रीय उलमा कौंसिल नेपाल ने कहा शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है। हम अपने जीवन में शिक्षा के इस साधन का उपयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा का उच्च स्तर लोगों की सामाजिक और पारिवारिक सम्मान तथा एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है। इन्हीं सब कारणों की वजह से शिक्षा हमारे जीवन में इतना महत्व रखती है इस अवसर पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए मस्जिद के इमाम व मदरसों के शिक्षकों ने भारत के हर नागरिक को शिक्षित करने का संकल्प लिया इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद असलम साहब सरोज हासपिटल डॉ. अशरफ़ अली सिद्दीकी अली विज़न केयर महराज गंज डा. फैयाज अहमद नूर पूर्वांचल दृष्टि केयर घुघली हकीम शमसुल हक अलीमी साहब साहब यू पी यूनानी दवा खाना सिंदुरीया ने इमाम व मदरसों के शिक्षकों का रिआयती दर पर इलाज करने का एलान किया जिस के लिए तंजीम के द्वारा बनाए गए आई कार्ड का इजरा डॉ मोहम्मद असलम साहब के हाथों किया गया