वीरेंद्र सिंह

🛑अमेठी
कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला तिलोई-अमेठी में शिक्षा चौपाल का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऱाम किशन कश्यप खण्ड शिक्षा अधिकारी व राज किशोर सिंह- जिलाध्यक्ष सीनियर बेसिक शिक्षक – अमेठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।सर्व प्रथम मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन-अर्चन किया गया।प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।विद्यालय के बच्चों को द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, भाव नृत्य, यौगिक गीत, पिरामिड,पर्यावरण संरक्षण पर एकांकी,व जिम्नास्टिक्स कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।शिक्षा चौपाल में उपस्थित अभिभावकों से समस्त विभागीय योजनाओं, परियोजनाओं,कायाकल्प, डी बी टी,व सामुदायिक सहभागिता पर विशेष चर्चा- परिचर्चा की गयी।शशि कुमारी सिंह- नोडल शिक्षिका ने कार्यक्रम ने शिक्षा चौपाल के उद्देश्य व महत्व पर विस्तार से अवगत कराया।ए आर पी बृजेश कुमार सिंह,माधवेन्द्र प्रताप सिंह, व शोभा शरन ने भी अभिभावकों को विभागीय गतिविधियों व योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम में सुनील सिंह-अध्यक्ष, रमाकांत मौर्य- महामंत्री,डा०अवधेश शर्मा- संयुक्त मंत्री,महेंद्र प्रताप सिंह,- जिला उपाध्यक्ष,ने अपने विचार रखे।अमिता जायसवाल ने निपुण भारत पर स्व रचित गीत के माध्यम से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में ही भारतीय संस्कृति की मिशाल रक्षा बन्धन कार्यक्रम भी बच्चों के द्वारा सम्पन्न कराया गया।राखियों का निर्माण पल्लवी श्रीवास्तव, सरिता सिंह व प्राची श्रीवास्तव ने बच्चों के द्वारा कराया गया था।बच्चों के कार्यक्रम रजिया बानो व सुचित्रा सती की देखरेख में सम्पन्न हुआ।खण्ड शिक्षा अधिकारी राम किशन कश्यप ने शिक्षा चौपाल का भव्य कार्यक्रम कराने के लिए प्रधानाध्यापक व समस्त स्टाफ की भूरि- भूरि प्रशंसा किया।बच्चों के सुन्दर व अच्छे कार्यक्रम के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं की सराहना किया।पर्यावरण की शुद्धता से परिपूर्ण हरा-भरा विद्यालय परिसर व सुन्दर विद्यालय, व बच्चों के अनुशासन व शिष्टता को भी सराहा।अभिभावकों से बताया उत्तर प्रदेश सरकार डी बी टी के माध्यम से आप सबके खाते में रूपये 1200 भेज रही है, जिसमें से दो जोड़ी यूनीफॉर्म, जूता- मोजा, स्वेटर, बैग व स्टेशनरी क्रय करना है,जिसे पोर्टल पर अपलोड किया जाता है।आप सबको विद्यालय में सहयोग करते हुए,अपने व पड़ोस के बच्चों को शत प्रतिशत – नामांकन कराकर नियमित स्कूल भेजना है।शिक्षा से ही बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया।प्रधान ताज बानो पत्नी मो० अशरफ की भी कायाकल्प से कराये गये कार्यों की सराहना किया।अन्त में शिक्षकों को रक्षा बन्धन की शुभकामनाएं व बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया।राज किशोर सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बच्चों को नियमित उपस्थिति देने व अभिभावकों से विद्यालय को सामुदायिक सहभागिता देने की अपील की,और प्रेरणा गीत के माध्यम से बच्चों का उत्साह वर्धन किया।प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ- अमेठी ने कार्यक्रम में आये हुये समस्त अतिथियों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।कार्यक्रम में नासिर हुसेन,ललित कुमार मौर्य, नदीम अब्बास रिजवी,सुरेन्द्र सोलंकी,राज कुमार सिंह,विजय सिंह, बीना सिंह,आरती, एकतरून निशा, बकल्ला,संतोषा,साहब दीन,रमेश मौर्य सहित सैकड़ों शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।