🟥वीरेंद्र सिंह अमेठी

 

🟥उच्च प्राथमिक विद्यालय रजनपुर,तिलोई-अमेठी में शिक्षा चौपाल का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऱाम किशन कश्यप खण्ड शिक्षा अधिकारी- तिलोई व विशिष्ट अतिथि धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ- अमेठी एवं अजय सिंह प्रधान प्रतिनिधि रजनपुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।सर्व प्रथम मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती का पूजन-अर्चन किया गया।शिक्षा चौपाल में उपस्थित अभिभावकों से समस्त विभागीय योजनाओं,

 

 

परियोजनाओं,कायाकल्प, डी बी टी,व सामुदायिक सहभागिता पर विशेष चर्चा- परिचर्चा की गयी।बृजेश कुमार सिंह- नोडल शिक्षक(चौपाल) एवं ए आर पी ने कार्यक्रम में शिक्षा चौपाल के उद्देश्य व महत्व पर विस्तार से अवगत कराया एवं विभागीय गतिविधियों व योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान किया। कार्यक्रम में रमा कान्त मौर्य – महामंत्री जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ- अमेठी,ने अभिभावकों से बच्चों को घर पर अध्ययन करने हेतु प्रेरित करने व समय से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया,उन्होंने अवधी भाषा में अभिभावकों से सम्वाद किया,और शिक्षा की अनेक जानकारियों से अवगत कराया।खण्ड शिक्षा अधिकारी राम किशन कश्यप ने शिक्षा चौपाल का भव्य कार्यक्रम कराने के लिए प्रधानाध्यापक व समस्त स्टाफ की भूरि- भूरि प्रशंसा किया।पर्यावरण की शुद्धता से परिपूर्ण हरा-भरा विद्यालय परिसर व सुन्दर विद्यालय, व बच्चों के अनुशासन व शिष्टता को भी सराहा।अभिभावकों से बताया उत्तर प्रदेश सरकार डी बी टी के माध्यम से आप सबके खाते में रूपये 1200 भेज रही है, जिसमें से दो जोड़ी यूनीफॉर्म, जूता- मोजा, स्वेटर, बैग व स्टेशनरी क्रय करना है,जिसे पोर्टल पर अपलोड किया जाता है।आप सबको विद्यालय में सहयोग करते हुए,अपने व पड़ोस के बच्चों को शत प्रतिशत – नामांकन कराकर नियमित स्कूल भेजना है।शिक्षा से ही बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा।प्रधान प्रतिनिधि अजय सिंह की भी कायाकल्प से कराये गये कार्यों की सराहना किया।धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने भाषण में बच्चों को नियमित उपस्थिति देने व अभिभावकों से विद्यालय को सामुदायिक सहभागिता देने की अपील की,और अच्छे कार्य के लिए अभिभावकों का उत्साह वर्धन किया।प्रधानाध्यापक अब्दुल कयूम ने कार्यक्रम में आये हुये समस्त अतिथियों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।कार्यक्रम शिव बालक, पूजा सिंह,ऊषा तिवारी,योगेन्द्र सिंह,राम शरण शर्मा,राम नाथ तिवारी,अनिल कुमार,राम बरन,छोटे लाल,रेखा,संगीता,पूनम तिवारी,श्याम कला,शीला,सोमवती,गुड़िया,कुंवारा,प्रेमावती,श्यामऊ,सहित सैकड़ों शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।