🟠 मधुबनी के राज होटल के प्रांगण में करियर स्कोप और ऐडमिशन हेल्पलाइन के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षा महोत्सव नाम का कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया!

जिसमें भारत के उच्चतम विश्वविद्यालय के टीम के द्वारा दूर ग्रामीण परिवेश से बच्चों का करियर से संबंधित समस्याओं का निदान किया गया,

और उन्हे अपने भविष्य को लेकर के उचित जानकारी दी गई कैरियर काउंसलिंग में भारत के विभिन्न जगहों के विश्विद्यालय जैसे मंगलमय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, आई आई एल एम विश्विद्यालय, जीएनआईओटी महाविद्यालय, मानव रचना, क्वांटम विश्विद्यालय, बद्दी विश्विद्यालय, शारदा यूनिवर्सिटी, और अन्य चालीस विश्विद्यालय तथा कॉलेज शामिल थे !

बताते चले की इस सेमिनार में मधुबनी शहर के प्रतिष्ठित शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में अतुल्य योगदान देने के लिए उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य रूप से पीसी झा सर, एसके सिंह सर, ऋषिकेश कर्ण, मुनेंद्र सर, बबलू सर, राजू सर, सिराज सर, शिव सर जिनके शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के चलते मधुबनी से दूर अवस्थित ग्रामीण परिवेशों के छात्र-छात्राओं भी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और अपना ही नहीं बल्कि अपने क्षेत्र का भी नाम रौशन कर रहे हैं!

उन्ही के योगदान के चलते इस सेमिनार में शिक्षकों को मिथिला के संस्कृति के अनुरूप पाग चादर और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया!
ज्ञातव्य हो कि इस सेमिनार में लगभग 3000 बच्चो ने अपना काउंसलिंग करवाया और आगे अपने कैरियर को लेके मार्गदर्शन प्राप्त किया , बच्चो और शिक्षको ने इस सेमिनार को लेके प्रसन्नता जाहिर की और कहां की इस छोटे शहर में ऐसे समारोह से

निश्चित तौर पर बच्चे अपने कैरियर के प्रति सजग होंगे, इस सेमिनार में मुख्य रूप से प्रियेश राज, गोविंद चौधरी, शिवम कुमार , अभिमन्यु कुमार, प्रेम कुमार,रौशन कुमार, समारोह में मंच संचालन विश्विद्यालय उपाध्यक्ष कुमार सौरभ ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सोनू कुमार चौरसिया ने किया !