🟥बस्ती। राजस्थान के शिक्षा मंत्री बुलाकीदास कल्ला के हाथों नेशनल जम्बूरी राजस्थान के आयोजन समिति द्वारा जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, जम्बूरी किट, नेशनल हेडक्वार्टर द्वारा जम्बूरी हुडी, जम्बूरी झोला, जम्बूरी की रिंग आदि देकर सम्मानित किया गया।

जनपद एवं मण्डल बस्ती से जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह को नेशनल हेडक्वार्टर द्वारा सब कैम्प चीफ ( निर्णायक की भूमिका) सहित अन्य कई दायित्व नेशनल जम्बूरी को सम्पन्न कराने हेतु सौंपे गए थे। इसके कुशल निर्वहन में राजस्थान राज्य के रोवर हरीश सैनी ने लगातार सहयोग प्रदान किया, इस अवसर पर जम्बूरी स्थानीय आयोजक,स्टेट चीफ राजस्थान निरंजन आर्य, नेशनल हेडक्वार्टर भारत स्काउट गाइड के डायरेक्टर राजकुमार कौशिक, उप निदेशक अमर छेत्रिय, उप निदेशक अरूप सरकार,उप निदेशक एसएस राय, उप निदेशक सिद्धार्थ मोहंती, प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार, आयुक्त राजेश कुमार मिश्रा, विशेष कार्याधिकारी राजेन्द्र सिंह हंसपाल, सचिव आनंद सिंह रावत, संगठन आयुक्त हीरालाल यादव, कामिनी श्रीवास्तव, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविंद कुमार श्रीवास्तव, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त नौशाद अली सिद्दीकी आदि मौजूद रहे, कुलदीप सिंह के नेशनल स्तर पर सम्मानित किए जाने पर मित्रोँ, शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।