🛑वकील अहमद सिद्दीकी

💢बस्ती,बनकटी…….. मुंडेरवा सामाजिक सेवा क्षेत्र में कार्यरत माही यादव “मनीष”ने बेटियों के आत्मविश्वास पर आधारित गांव चौपाल के माध्यम से बेटियों की शिक्षाऔर उनकी समस्याओं पर आधारित एक चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर रहें है।जिसमें गोरखपुर से आ रही अपने क्षेत्रों में खास मुकाम पर पहुंची बेटियां/महिलाएं गांव की बेटियों के अभिभावक/ माता पिता के बीच उनके शिक्षा और तमाम बातों पर विमर्श किया जाएगा। बेटियों की उनकी शिक्षा को लेकर जागरूक भी किया जाना है। जिससे शिक्षा के मामले में बेटियां अपनी शिक्षा की तरफ पहल करें इससे सामाजिक क्षेत्रों में बेटियां अपनी आप को बेटों समांतर स्थापित कर सकें। माही ने बताया कि मेरा उद्देश्य है की इस जागरूकता अभियान से एक अच्छा संदेश जाए ताकि बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में अपने जज्बे को कायम कर नई दिशा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी। 21 अक्टूबर को इस जागरूकता अभियान का आयोजन लगुनहीं गांव में किया जाएगा।