रेजिडेंशियल डी पी एस स्कूल में नामांकन फ्री व ट्यूशन फीस में मिलेगी 20 प्रतिशत की छूट – अशोक वर्मा, डायरेक्टर

कलवार सेवक समाज की शिक्षा प्रसार योजना के तहत विशेष बैठक में लिए गए कई निर्णय

✍️ S.K.Verma

खगड़िया बिहार। गरीब हो या अमीर, शिक्षा सबों के लिए अत्यंत जरुरी है। शिक्षा के बिना इंसान की जिन्दगी ही अधूरी रह जाती है। हर क्षेत्रों में शिक्षा का महत्व है। शिक्षित व्यक्ति ही समाज, राज्य और देश को विकसित कर सकता है। उक्त बातें, शिक्षा प्रसार योजना के तहत कलवार सेवक समाज के तत्वावधान में आयोजित एक विशेष बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविन्द वर्मा ने कही। बैठक में उपस्थित मधेपुरा जिलांतर्गत पुरैनी स्थित रेजिडेंशियल डी पी एस स्कूल के डायरेक्टर अशोक कुमार वर्मा ने घोषणा किया कि कलवार समाज के बच्चे बच्चियों का नामांकन फ्री में होगा और ट्यूशन फीस में 20 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। घोषणा होते ही सभी सदस्यों ने ताली बजा कर शिक्षाविद अशोक वर्मा के प्रति आभार प्रकट किया। मुंगेर, मधेपुरा, सहरसा एवं कटिहार के सदस्यों ने भी अपने अपने विचार रखे और कलवार सेवक समाज की सदस्यता अभियान की गति को और तेज करने का संकल्प लिया। अजय वर्मा ने कहा कोई संगठन में आर्थिक संपन्नता आवश्यक है इसलिए सदस्य बनाने के साथ साथ विशेष चंदा भी समाज के खास खास लोगों से लिया जाय। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों में प्रमुख थे भोला भगत, निकेत कुमार, शैलेन्द्र भगत, इन्दु प्रभा, प्रेम कुमार, राजेश कुमार, अभिलाष, साहिल आनन्द, मधु वर्मा,विकास चौधरी तथा बेला कुमारी आदि।