राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला में जनपद के तिवईं गाँव में शिक्षक के रूप में सेवा दे रहे विवेकानन्द शर्मा को किया गया सम्मानित ।

रूद्रपुर (देवरिया) । शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों से शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। उक्त कार्यशाला में जनपद देवरिया के प्राथमिक विद्यालय तिवई में कार्यरत शिक्षक विवेकानन्द शर्मा ने भी प्रतिभाग कर जिले का मान बढ़ाया। कार्यशाला में उप सहायक शिक्षा निदेशक डॉ अमरेंद्र सिंह ने शिक्षक के उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। शिक्षक के राज्य स्तरीय नवाचार कार्यशाला में सम्मानित होने पर राणा प्रताप सिंह, नीरज शर्मा, संदल मणि, दुर्गेश यादव, अभिषेक त्रिपाठी, संजय कुमार यादव, श्याम सुंदर यादव, सत्राजीत मणि त्रिपाठी, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, आशुतोष गाँधी, डॉ0 अशोक कुमार सिंह, एड0 विश्वविजय कुमार मल्ल, एड0 नागेंद्र राव, अभिषेक यादव, के डी पांडेय, जयंत गौरव, तारकेश्वर विश्वकर्मा, शिवानंद विश्वकर्मा आदि ने बधाई दी ।