🛑वीरेंद्र सिंह

 

🟥अमेठी उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ- अमेठी एवं उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ- अमेठी का संयुक्त प्रतिनिधि मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ धीरेन्द्र प्रताप सिंह एवं जिलाध्यक्ष अब्दुल रसीद के नेतृत्व में शिक्षक समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी- अमेठी ,संजय तिवारी से मिला,और ज्वलंत बिन्दुओं पर चर्चा- परिचर्चा की गयी।बिन्दुओं में 1-पोर्टल पर अवकाश संशोधन एवं उपार्जित अवकाश

 

 

अंकित करने, 2- शिक्षकों की चयन पत्रावलियों के आपत्तियों का निस्तारण कराते हुए आदेश निर्गत कराने, 3- बी ईओ जगदीशपुर द्वारा 2.15 पर प्रा०वि० जगदीशपुर के निरीक्षण करने एवं 1 दिन का वेतन अवरुद्ध करने पर वेतन बहाली हेतु, 4- प्रा०वि० इन्हौंना में कार्यरत फातिमा हनीफ के 7 साल बाद भी शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन बन होने,5-कतिपय कारणों से 1 दिवसीय व सम्पूर्ण मास के अवरूद्ध वेतन बहाली आदेश निर्गत करने 6-शिक्षकों के अभिलेखों के सत्यापनोंपरान्त अवशिष्ट वेतन आदेश निर्गत करने सहित शैक्षिक गतिविधियों पर चर्चा- परिचर्चा की गयी।जिलाध्यक्ष द्वारा जनपद में प्रथम बार चयन वेतनमान पत्रावलियों के शीघ्र निस्तारण पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं धर्मेन्द्र बाबू का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।वार्ता के समय जयराम कनौजिया- वरिष्ठ उपाध्यक्ष,श्रीराम सोनी-जिलामंत्री,रमा कान्त मौर्य- महामंत्री, प्रवीण कुमार सिंह, अध्यक्ष- भादर, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष- संग्रामपुर, एवं राकेश कुमार मिश्र- गौरीगंज उपस्थित रहे।