🟥संत कबीर नगर / शिक्षक संकुलों  का सामूहिक इस्तीफा
अधिक कार्यबोझ, समयाभाव और विभागीय दबाव के कारण शिक्षक संकुलों ने अतिरिक्त जिम्मेदारियों से हाथ खींचा
कार्यबोझ और समयाभाव के चलते
शिक्षक संकुलों का त्यागपत्र देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में आज बीआरसी साथा  पर सभी शिक्षक साथियों ने पहुंचकर *प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रमोद पाठक और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष अध्यक्ष सर्वेश राय* के नेतृत्व में सोमवार को शिक्षा क्षेत्र के करीब चालीस शिक्षक संकुलों ने सामूहिक त्यागपत्र देते हुए बीईओ के अनुपस्थिति में उनकी सहमति से कार्यालय सहायक बिपिन कुमार सिंह को सामूहिक  इस्तीफा दिया।
शिक्षक संकुलों ने अपने लिखित पत्र के माध्यम से यह अवगत कराया कि विगत कई वर्षों से सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। पिछले पांच वर्षों से विभिन्न न्याय पंचायत में शिक्षक संकुल के पद पर कार्यरत हैं। विभाग ने अपने विद्यालय के साथ-साथ कई अन्य विद्यालयों के विभागीय सूचनाओं का आदान-प्रदान, दीक्षा प्रशिक्षण, डीबीटी व यू-डायस प्लस पोर्टल पर डाटा फीड़िग जैसे कार्य को विद्यालय छोड़े बिना ही करवाने का आदेश जारी करता रहता है। प्रत्येक माह दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक न्याय पंचायत स्तरीय समीक्षा बैठक, डीसीएफ का कार्य भी अनिवार्य किया गया हैं। अतिरिक्त कार्य बोझ के चलते सभी शिक्षक गण अपने मूल दायित्व  व शिक्षा देने से असमर्थ हो रहे हैं। इससे विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहें हैं। जबकि उपरोक्त कार्यों के लिए प्रार्थीगण को विभाग द्वारा तीन वषोॅ से किसी भी प्रकार का कोई मानदेय नहीं दिया जा रहा हैं। साथ ही संकुल क्षेत्र के विद्यालयों द्वारा अपने कार्यों को समय से न करने पर शिक्षक संकुलों पर एक विशेष जवाबदेही तय कर दी जाती हैं, जो की किसी भी प्रकार से उचित नहीं हैं। ….