🟥रिपोर्ट नरेश सैनी

🛑मथुरा । बी एस ए कॉलेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के बेसिक पूर्व माध्यमिक माध्यमिक और उच्च शिक्षा से जुड़े हुए दो सौ से ज्यादा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस क्रम में सभी सम्मानित शिक्षकों को पटुका प्रमाण पत्र व श्रीमद्भगवद गीता भेंट किये गए।
कार्यक्रम में सर्प्रथम कार्यक्रम अध्यक्ष पंडित श्याम सुंदर शर्मा मुख्य अतिथि विधयक पूरन प्रकाश प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन मां सरस्वती व बाबू शिवनाथ जी के चित्रों पर माल्यार्पन व दीप प्रज्वलन किया।
ततपश्चात महाविद्यलय के डॉ एस के सिंह डॉ बरखा अग्रवाल व डॉ उमा रानी को प्रोफेसर पद प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। साथ ही डॉ उमेश चन्द्र शर्मा विभागाध्यक्ष राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज झांशी,डॉ अशोक कौशिक डॉ आर पी गौतम शिक्षाधिकारी, डॉ निरंजन प्रसाद शर्मा प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय संगठन को उनकी शैक्षणिक सेवाओं सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन डॉ राधाकृष्णन के योगदानों की भूरी भूरी प्रसंशा की वंही प्रदेश सरकार के शिक्षकों और शिक्षा के प्रति किये गए कार्यो की चर्चा की।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री पंडित श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है सृजन उसकी गोद मे फलता है। हमे शिक्षा को गुणात्मक बनाने के साथ ही उसे सर्वसुलभ भी बनाना होगा। प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा ने कहा कि वर्तमान में शिक्षको के सामने दोहरी चुनोती है एक ओर उसे छात्रों को बेहतर तरीके से शिक्षित कर राष्ट्र निर्माता बनाना है वंही दूसरी ओर स्वयं के प्रति समाज मे फैली भ्रंतियो को भी दूर करना है। उन्होंने कहा कि शिक्षक जो प्राप्त करता है उससे कई गुना ज्यादा योगदान देने का उसे संकल्प लेना होगा। राष्ट्र गान के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ विजय शर्मा ने किया। इस पूरे कार्यक्रम में डॉ सुनीता शर्मा, डॉ रुचि शर्मा, डॉ रेखा राय , डॉ रश्मी अग्रवाल, डॉ ऋतु सहनी,डॉ वी पी राय, डॉ बी के गोस्वामी , डॉ रवीश शर्मा , डॉ यू के त्रिपाठी, डॉ मयूर कौशिक, गोविंद सैनी, रविन्द्र सिंह ,अमर सिंह, फकरुदीन, रोवर्स व रेंजर्स छात्रों का विशेष योगदान रहा। साथ ही पूरे कार्यक्रम में महाविद्यलय के सभी गणमान्य प्रधायपको व शिक्षणेतर कर्मचारियों की उपस्थिति रही।