🔴संत कबीर नगर / प्राथमिक विद्यालय मंझरिया में खलीलाबाद
खंड शिक्षा अधिकारी श्री ज्ञान चंद मिश्रा  की अध्यक्षता में आयोजित की गई  बाल वाटिका से संबंधित गतिविधियों के विविध प्रस्तुतीकरण नोडल शिक्षक के द्वारा किया गया | खंड शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा  ने प्राथमिक शिक्षा की दशा सुधारने के लिए शिक्षकों को संकल्प लेने को कहा और उनसे संकल्पबद्ध होकर अपनी योजना को अंतिम तिथि मांगी जिससे सब अपने उद्देश्य की प्राप्ति कर सके.. उन्होंने कहा कि फोकस बहुत जरूरी हैं और वो अपनी ARP टीम के साथ यथासम्भव प्रत्येक विद्यालय को सहायता करेंगे जिससे सभी मिलकर टीम में निपुण भारत के लक्ष्य को सर्वप्रथम प्राप्त करने की दिशा मे आगे बढ़ेंगे जिससे निपुण विकास खंड दिसम्बर 2022 तक प्राप्त किया जा सके | उन्होंने अपने शब्दों से सभी शिक्षकों में नयी ऊर्जा का संचार हो गया सभी ने अपनी समस्याएं खंड शिक्षा अधिकारी के सामने रखी और उनकी चर्चा की गई |
उन्होंने शिक्षकों से सकारात्मक ऊर्जा के साथ उत्साहित रहने को कहा और यह भी कहा जब वह खुश रहेंगे आसपास के सब भी सकारत्मक ऊर्जा से ओतप्रोत रहेंगे और जनसमुदाय से सहायता भी प्राप्त होगी | उन्होंने तंबाकू मुक्त परिसर बनाने के लिए सभी विद्यालयों को निर्देश दिया |
प्राथमिक विद्यालय नैनाझाला
की इनचार्ज
पूजा निषाद, मथुरा पूर की सहायक अध्यापिका पूजा मद्यशिया द्वारा चहक कार्यक्रम से संबंधित TLM प्रस्तुत किए गए. विश्वनाथ पूर न्याय पंचायत के 21 विद्यालयों के 60 से अधिक शिक्षकों ने आयोजन में हिस्सा लिया .
इस आयोजन में ARP श्री चंद्र शेखर मिश्र, चंद्रमौलि त्रिपाठी, ( श्री अखिलेश चंद, संकुल श्री कृष्ण चंद, स्वतंत्र नारायण, अनीता जय सिंह, श्रीमती नीलम अध्यापक गण मे श्री दिनेश कुमार, श्री ओमप्रकाश, दौरान अलंकृता, श्री महेश, श्री देवेन्द्र,प्राथमिक विद्यालय मंझरिया खलीलाबाद विश्वनाथपूर न्याय पंचायत के जुलाई मास के श्री संतोष, श्री जिलाजीत ,श्री सुनील, श्रीमती विनीता , श्रीमती कंचन,

सुश्री सौम्या, श्रीमती अनीता सिंह, श्रीमती अंजलि सिंह, श्रीमती रंजना , प्रधानाध्यापिका श्रीमती शीला यादव , शिक्षा मित्र कमला देवी, श्री धर्मेंद्र कुमार, श्रीमति मनभावती आदि उपस्थित रहे!
विद्यालय के प्रस्तुतीकरण और कायाकल्प और शिक्षकों की कार्यशैली की प्रशंसा की |