🛑तिलोई -अमेठी।महा निदेशक कंचन वर्मा के आदेशानुसार एवं संजय तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी -अमेठी के निर्देशानुसार समस्त विद्यालयों में वार्षिकोत्सव एवं शिक्षक -अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है,

इसी क्रम में कम्पोजिट विद्यालय चेतरा बुजुर्ग, तिलोई -अमेठी में वार्षिकोत्सव एवं शिक्षक -अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के “मुख्य अतिथि” धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ -अमेठी एवं मोनू जायसवाल -प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का सफल संचालन अम्बिका शरण खरे वरिष्ठ शिक्षक एवं उपाध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ तिलोई ने किया।उक्त कार्यक्रम विद्यालय के छात्र -छात्राओं एवं अभिभावकों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया। कीर्ति मिश्रा प्रधानाध्यापिका ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत व सम्मानित किया। छात्र -छात्राओं ने सांस्कृतिक

कार्यक्रम एवं खेलकूद आदि में अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम बहुत ही सुन्दर, प्रभावशाली एवं मनमोहन रहा। मुख्य अतिथि धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में बच्चों को वर्ष भर में सिखायी गयी दक्षता को प्रदर्शित करने का सुअवसर प्राप्त होता है। एवं उनका शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है।

कीर्ति मिश्रा प्रधानाध्यापिका ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। विद्यालय के शिक्षकों रश्मि सिंह, रश्मि वर्मा,कमला देवी,शिव शंकर सिंह एवं रसोईया पुष्पा देवी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के अन्त में धीरेन्द्र प्रताप सिंह-जिलाध्यक्ष,मोनू जायसवाल -प्रधान एवं आशा देवी -अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करते हुए प्रोत्साहित किया।