डॉ शशि कांत सुमन

मुंगेर। टीईटी शिक्षक संघ मुंगेर के प्रमंडलीय संयोजक सह जिलाध्यक्ष राहुल देव सिंह ने पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्थान अन्तर्गत कार्यरत शिक्षको के प्रति निवर्तमान सरकार एवं शिक्षा विभाग की उपेक्षापूर्ण रवैये पर तल्ख आक्रोश जताया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सरकार की शिक्षको के लिए दोषपूर्ण नीति विसंगति से भरा पङा है जिसका खामियाजा पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्थान अन्तर्गत कार्यरत शिक्षको को मानसिक एवं आर्थिक शोषण के रूप मे भुगतना पङ रहा है।
जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि नव-प्रशिक्षित शिक्षको को प्रशिक्षित हुए दो साल से अधिक का समय बीत जाने पर भी शिक्षको का प्रशिक्षित वेतनमान का अन्तर वेतन (एरियर) का भुगतान नही होना शिक्षा विभाग की लचर कार्यशैली पर सवालिया निशान खङा करती है। शीघ्र ही अन्तर वेतन राशि (एरियर) का भुगतान नही किया गया तो जिला शिक्षा विभाग परिसर मे शिक्षकगण आमरण अनशन एवं चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगे । इस सन्दर्भ मे टीईटी शिक्षक संघ मुंगेर ने जिला शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौपकर एरियर के मुद्दे पर ध्यान आकृष्ट करवाने का कार्य किया है। परन्तु हर बार आवंटन नही होने का हवाला दिया जाता रहा है। विगत तीन माह पूर्व जिला शिक्षा विभाग द्वारा राज्य से अन्तर वेतन भुगतान हेतु आवंटन की मांग बारम्बार किया गया परन्तु नतीजा अबतक सिफर रहा है। जिससे शिक्षको मे जबरदस्त आक्रोश पनप रहा है। शिक्षक अपने हित के रक्षार्थ हेतु आन्दोलन के लिए उद्वेलित हो रहे है। दरअसल शिक्षकों के प्रति सरकार एवं शिक्षा विभाग की नीति और नियत दोनो मे खोट स्पष्ट प्रतीत होता है। निवर्तमान सरकार शिक्षा एवं शिक्षक दोनो का उपयोग सिर्फ और सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे के लिए करते आ रहे है।