वकील सिद्दिकी
बनकटी बस्ती.उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना बीआरसी बनकटी पर हुई। जिसमें बनकटी ब्लाक अध्यक्ष सुरेश गौड ने कहा कि 21 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है। मंगलवार को अवकाश लेकर बनकटी बीआरसी केंद्र पर समस्याओं के निस्तारण के लिए एक दिवसीय धरना दिया गया। ब्लाक अध्यक्ष सुरेश गौड ने कहा कि लंबे समय से समस्याओं को लेकर हम लोगआंदोलन कर रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं।, ऐसे में धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। धरना मे शिक्षकों का जनपद के भीतर स्थानांतरण, पदोन्नति, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों का नियमितीकरण, रसोईयों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय वृद्धि, कैशलेश चिकित्सा, एसीपी का लाभ, उपार्जित अवकाश, सामूहिक बीमा की राशि बढ़ाने, मृतक शिक्षकों के आश्रितों को टीईटी से मुक्त किए जाने, छात्रों को फर्नीचर, पीने का शुद्ध पानी एवं स्कूलों में चहरदीवारी आदि की 21 लंबित मांगों को लेकर शिक्षक आंदोलन को बाध्य हैं। सरकार शीघ्र इसका निस्तारण व हजारों शिक्षकों का बकाया वेतन आदेश लंबित है। यदि 20 सितंबर तक आदेश जारी नहीं होता है तो 21 सितंबर से शिक्षक आंदोलन को बाध्य होंगे।
बैठक में मुख्य रूप से संचालक सतीश चन्द्र ,मो०असलम, मखन्न लाल,चन्द्र शेखर,बैभव कन्नौजिया, अजय पाल, हरिकेश प्रजापति, हरिशचन्द्र चौधरी, खुर्शीद अहमद, राकेश चौहान, कृष्ण कान्त तिवारी, विनोद, अलोक,धर्म राज,भोला,राकेश, शिव प्रकाश सिंह, उमाकांत शुक्ल, प्रवीण श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।