⭕वीरेंद्र सिंह

🛑अमेठी
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ-अमेठी( सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह एवं रमा कान्त मौर्य- महामंत्री जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ- अमेठी के नेतृत्व में संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल ने शिक्षक समस्याओं को लेकर 9 सूत्रीय मांग पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी- अमेठी को सौंपा, जिलाध्यक्ष ने कहा जिस प्रकार शिक्षक पर कार्यवाहियों का आदेश शीघ्रता से निर्गत किया जाता है, उसी प्रकार स्पष्टीकरण प्राप्त होने पर शीघ्रता से बहाली आदेश भी निर्गत होने चाहिए।समय से बहाली न होने पर शिक्षक आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न का शिकार होता है।जिलाध्यक्ष ने 9 सूत्रीय मांग पत्र में लिखा है- अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण में जनपद में कार्यभार ग्रहण किये शिक्षकों का वेतन निर्गत कराया जाय,शिक्षकों के अवरूद्ध वेतन बहाली, निलम्बन बहाली आदेश, अभिलेखों का सत्यापन,चयन वेतनमान स्वीकृत आदेश,उपार्जित अवकाशों की फीडिंग,लिपिकों के कार्य निस्तारण की समयावधि निर्धारित करने, शिक्षकों को लेखा पर्ची निर्गत करने, एवं उत्कृष्ट कार्य करने जिलाध्यक्ष ने कशिक्षकों को प्रत्येक माह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने सहित 9 सूत्रीय मांग पत्र देकर शीघ्र निस्तारण/ समाधान कराने की मांग प्रमुखता से की गयी।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने समस्त 09 बिन्दुओं को गम्भीरता से लेते हुए प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि उपरोक्त समस्त समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से शीघ्र कराया जायेगा
।स्थानांतरण में गैर जनपद से आये शिक्षकों को वेतन शीघ्र दिलाया जायेगा।ज्ञापन देते समय श्रीराम सोनी- जिलामंत्री,रमा कान्त मौर्य- महामंत्री,जयराम कनौजिया- वरिष्ठ उपाध्यक्ष,बृजेश कुमार सिंह- महामंत्री, ए आर पी संघ,अतुल श्रीवास्तव- जिला एकाउण्टेण्ट,उपस्थित रहे।