अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
गेंहू क्रय केंद्र साधन सहकारी समिति मिठाबेल के प्रभारी द्वारा गेंहू खरीद उन किसानों के भी इंतखाव पर की जिसने गेंहू बेचा ही नही है।इतना ही नहीं अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर देवरिया जनपद से भी खरीदारी की गई थी।जिसकी शिकायत गांव के सत्या यादव,शिवसागर यादव,शिवप्रसाद आदि ने संपूर्ण समाधान दिवस तहसील चौरी चौरा पर प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग की थी। उप जिलाधिकारी चौरी चौरा अनुपम मिश्र द्वारा नायब तहसीलदार अलका सिंह तथा क्षेत्रीय विपरण अधिकारी राजेश सिंह की टीम गठित कर जांच का निर्देश दिए।उसी क्रम में दोनो अधिकारियो ने जांच की।जांच के बाद नायब तहसीलदार अलका सिंह ने बताया कि केंद्र प्रभारी द्वारा अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर दो तीन लोगो का जो देवरिया जिले के है।बिना अनुमति के इस क्रय केंद्र पर खरीद की गई है।दो तीन किसानों ने गवाही दी कि हम अपना गेंहू बेचे ही नही है।उनका भी इंतखाब लगाकर दूसरे लोगो के साथ खरीद की गई है।किसी भी किसान
को क्रय केंद्र के प्रभारी द्वारा रसीद नही दी गई है न ही उनका हस्ताक्षर या अंगूठा निशान लगवाया गया है।क्रय केंद्र कही और है खरीद कही और की गई है।वह भी बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के की गई है।क्रय केंद्र पर दूर दूर के गावों के किसानों की भी खरीदारी की गई है।अलका सिंह ने बताया कि हम दोनो जांच अधिकारी जांच रिपोर्ट अलग अलग बनाकर प्रेषित करेगे।शुक्रवार को जांच रिपोर्ट प्रेषित करूंगी।