💢सरताज आलम अंसारी की रिपोर्ट

🟥बस्ती

भनवापुर ब्लाक के शिक्षा विभाग में नोटिस सिर्फ दिखावा अन्दर से है गोलमाल

बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे प्राइवेट स्कूल को शासन द्वारा आदेश जारी किया गया था

जो बिना रजिस्ट्रेशन के स्कूलों उस स्कूलो पर जुर्माना लगाया जाए ओर बंद कराया जाऐ

जिम्मेदार अधिकारी शासन के आदेश का कर रहे अवहेलना कारवाई के नाम पर सिर्फ नोटिस दिया गया और कारवाई के नाम पर शून्य

जब इसी सम्बध में खण्ड शिक्षा अधिकारी भनवापुर से बात की गई तो उन्होने बताया की नोटिस 63 स्कूल को दिया गया है

सूत्रो के मिली जानकारी के अनुसार
बिना रजिस्ट्रेशन वाले स्कूलों को एक सप्ताह के अंदर बंद करने का नोटिस में आदेश जारी किया गया था

लेकिन अभी भी बिना रजिस्ट्रेशन के स्कूल चल रहे हैं और खंड शिक्षा अधिकारी की मेहरबानी से सभी स्कूल चल रहे हैं

क्या नोटिस सिर्फ एक दिखावा था ?

सवाल बड़ा की नोटिस के नाम पर सिर्फ क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी अपनी खौफ दिखा रहे थे ?

एक महीने से ऊपर हो चुका है कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ है।