🟥बाराबंकी। रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरे सुब्बा मजरे खरिका फूल विकासखंड बनीकोडर जनपद बाराबंकी निवासी त्रिभुवन दत्त पुत्र लालता प्रसाद का एक जमीनी विवाद पुरानी आबादी में गांव के सुनील कुमार पुत्र स्वर्गीय हरिनाथ के मध्य कब्जे दारी को लेकर के उच्च न्यायालय बेंच लखनऊ में वाद विचाराधीन है। जिसके कारण विपक्षी सुनील कुमार द्वारा शिकायतकर्ता त्रिभुवन दत पुत्र लालता प्रसाद के सहन की भूमि पर कब्जा करने के लिए उसी गांव के दूसरे लोगों का ईटा खड़ंजा के रूप में बा जबरदस्तीअसद्रा पुलिस का सहयोग लेकर लगवा लिया है। जिसके बाबत अब सरकारी धन सेक्रेटरी से सांठगांठ कर निकालना चाह रहे हैं। जिस के संबंध में त्रिभुवन दत्त ने दिनांक 2-5- 2023 को शिकायती प्रार्थना पत्र शासकीय धन के भुगतान पर रोक लगाने हेतु खंड विकास अधिकारी बनी कोडर, जिला अधिकारी बाराबंकी ,जिला विकास अधिकारी बाराबंकी, एवं मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेशशासन लखनऊ ,को रजिस्टर्ड डाकसे प्रेषितकिया है। की गई शिकायत में सरकारी धन ना निकालने की आग्रह किया है। तथा प्रकरण की जांच कराए जाने की मांग भी किया है।अब देखना यह है कि उपरोक्त मामलें में पुलिस असंद्रा कोई कार्रवाई करती है या मूकदर्शक-?-

🟥सूर्ज मणि पाडेय ब्यूरो चीफ बाराबंकी