*-बिचौलिया चार लोगो पर लगा उठा ले जाने का आरोप,*

🟥*जनपद बदायूॅ प्रभारी- विवेक गुप्ता की रिपोर्ट/*

👉 इस्लामनगर – थाना क्षेत्र के गांव सकतपुर निवासी एक व्यक्ति की शादी 17 फरवरी को जिला लखीमपुर खीरी के गांव भनवापुर निवासी एक लड़की के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार बहुत ही धूमधाम के साथ हुई थी।

इस शादी में गांव सकतपुर के चार लोग बिचोदिया थे।इन्हीं चार लोगो ने मिलकर यह शादी कराई थी, हालांकि तीन दिन तक सब कुछ ठीक था लेकिन चौथे दिन यानी 21 फरवरी को रात्रि लगभग साढ़े 11 बजे चारो बिचोंदिया दुल्हन को बहला फुसलाकर कहीं ले गए उसके बाद दुल्हन के पति ने दुल्हन को इधर उधर काफी तलाश किया लेकिन दुल्हन का कहीं कोई पता नहीं चल सका ।
दुल्हन के पति ने 22 फरवरी को चारों बिचोंदियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है, तहरीर में चारो लोगो पर दुल्हन को बहला फुसलाकर कहीं ले जाने का आरोप लगाया है।

दुल्हन के पति को अनहोनी का डर सता रहाहै। इधर छः दिन वीत जाने के बाद भी दुल्हन का कहीं कोई अता पता नहीं है।

इधर पुलिस चौकी इंचार्ज का कहना है कि दुल्हन के मायके वालों से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है परन्तु संपर्क नहीं हो पा रहा है फिर भी पुलिस दूल्हा पक्ष की तहरीर के आधार पर दुल्हन की तलाश कर रही है।