शहीद कैप्टन वरुण प्रताप सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
✍️अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट💢
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
पिछले दिनों हेलीकॉप्टर हादसे में जख्मी हुए कन्हौली
जनपद देवरिया निवासी ग्रुप कैप्टन वरुण प्रताप सिंह के निधन की खबर सुनकर स्थानीय स्व.राम रहस्य महाविद्यालय सिंहपुर की छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भारत के महान सपूत कैप्टन वरुण प्रताप सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को एक शोक सभा आयोजित कर शहीद कैप्टन वरुण प्रताप सिंह को छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने नमन किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने कैंडल मार्च निकालकर तथा अमर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वरुण प्रताप सिंह एक साहसी और होनहार सैनिक थे। देवरिया की माटी में पैदा हुए वरुण प्रताप सिंह देश सेवा के लिए सदैव समर्पित रहे। उनकी शहादत से नौजवानों को प्रेरणा लेनी चाहिए तथा देश सेवा के लिए खुद को आगे रखना होगा।
यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार श्रीवास्तव,वीरेंद्र यादव उमेश यादव,आदित्य भास्कर,श्रीमती रजनी सिंह, चक्रपाणि ओझा, कविता सिंह,आशीष शर्मा, बीएन मिश्रा,रविंद्र यादव, विशाल त्रिपाठी,मनोज प्रजापति रामबचन दुबे, राजू पाल, गोरख,पूजा, रंजना, अविरल,विवेकानंद, ऋषभ, नेहा, सुनीता आदि मौजूद थे।