भाटपार रानी,देवरिया।रविवार की शाम भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के सिरसिया पवार स्थित खेल मैदान में पुलवामा के शहीदों को उनकी शहादत दिवस के पूर्व संध्या पर उन्हें नमन करते हुए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर कवि मक़सूद अहमद भोपतपुरी ने कहा कि 14 फरवरी,2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवन्तिपोरा क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया गया था।उस घटना में 40 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।उस दौरान भटनी थाना क्षेत्र के छपिया जगदेव गांव निवासी सैनिक विजय मौर्य भी शहीद हो गए थे। हमारी बहादुर सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक द्वारा उस घटना का बदला ले लिया था।अतः पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता।समाजसेवी जटाशंकर सिंह ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों के बदौलत ही हमारा देश सुरक्षित है।पुलवामा के शहीद इतिहास के पन्नों में सदा जिंदा रहेंगें।प्रधानाचार्य मार्कण्डेय तिवारी ने कहा कि हमें अपने देश के सैनिकों पर गर्व है।इंजीनियर प्रमोद चौधरी ने कहा कि हमारी बहादुर सेना के सामने दुश्मन देशों की सेना टिक नहीं सकती।विनीत मिश्र अंकित ने कहा कि हमें अपने देश के सैनिकों पर सदा नाज रहेगा।यहां मुख्य रूप से दीनदयाल कुशवाहा,लोकगायक सुभाष यादव,समाजसेवी यूसुफ अली,मुस्ताक अहमद,शमशेर अली,कुलदीप सिंह, विराट सिंह,रमेश मिश्र,पूर्णवासी साह,वरुण,अंकित,अरुण,कन्हैया, रितेश,तरुण आदि मौजूद रहे।