जाम समस्याओं के निदान के लिए डीएम ने की कमिटी का गठन

रोड को चौड़ीकरण, नो वेडिंग को चिन्हित करने हेतु मांगा प्रस्ताव

 

✍️डॉ शशि कांत सुमन

🔴मुंगेर। शहरी क्षेत्र में जाम से निजात और कुशल यातायात संचालन बहाल करने की कवायद काफी पहले से हो रही है। जिसमें कई निर्णय भी लिए गए थे। जिला स्कूल से सब्जी मंडी को हटाया गया। जिससे कुछ हद यातायात तक नियंत्रण भी हुआ।आज इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए पुनः बैठक की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में एक कमिटी बनाने का निर्णय लिया गया। जो वेंडिंग ज़ोन को चिन्हित करने के साथ साथ ऑटो स्टैंड चिन्हित करने ट्रैफिक प्लान बनाने,तथा मार्ग चौड़ीकरण संकेतक लगाने को लेकर प्रस्ताव देंगे। इसमें पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता थानाध्यक्ष, नगर प्रबंधक सदस्य होंगे। जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित रूप से वाहन जांच यथा अनुज्ञप्ति, हेलमेट, ट्रिपलिंग करने तथा कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल को प्रॉपर रोड प्लान बनाने का निर्देश दिया ।