पटेल समाज में आक्रोश अधिवक्ता निशुल्क करेंगे पैरवी

✍️विनोद मिश्रा

🟥कुण्डा प्रतापगढ़, मानिकपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी बिजली विभाग के संविदा सहकर्मी अनिल कुमार पटेल की बिजली के खंभे पर चढ़कर लाइन ठीक करते समय बिजली से झुलस कर हुई मौत पर न्याय के लिए प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने विभन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया बता दें की अनिल की मौत के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को लेकर घेराव व धरना प्रदर्शन 3 दिन पूर्व किया था।

7 नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

शव के अंतिम संस्कार न करने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के प्रयास में दोनों पक्षों में झड़प हो गई थी। जिसमें पुलिस ने डंडे फटकारे तो ग्रामीणों ने भी जवाब में मौखिक प्रतिरोध किया था। पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल राजू पटेल पुत्र द्वारका प्रसाद पटेल, सर्वेश पटेल पुत्र छेदी लाल पटेल, हुब लाल पटेल पुत्र राम आसरे पटेल, सर्वेश पटेल पुत्र श्री लाल पटेल निवासी गण केशवपुर, राजेश कुमार पटेल पुत्र रामदेव पटेल, राम सुमेर पटेल पुत्र बाबूलाल पटेल निवासीगण बड़गौ, पटेल निवासी भाले का पुरवा, रामदीन पटेल निवासी हथिगवां समेत 7 नामजद व 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मानिकपुर थाना में धारा 147, 149, 323, 504, 506, 332, 336, 353 आईपीसी की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही ग्रामीणों में भय व हड़कंप मच गया। सभी लोग अपने-अपने घरों से फरार हो गए हैं।