*ग्रामीणों का आरोप रहा कि यह गत माह पूर्व इसी तरह बजरंगबली के मूर्ति को भी फेंक दिया था आरोपी*
वाराणसी
*रोहनिया/-स्थानीय थाना क्षेत्र के भदवर पुलिस चौकी अंतर्गत जफराबाद गाँव मे बीती रात शरारती तत्वों द्वारा सैकड़ो वर्ष पुरानी मूर्ति को तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक जफराबाद गाँव में सैकड़ो वर्ष पूर्व चौरा माता मंदिर का निर्माण गाँव के सुख समृद्धि विकास के लिए किया गया था जिसमें पूरे गाँव के ग्रामीण पूरे श्रद्धा भाव से नित्य पूजन अर्चन करते थे।बीती रात अचानक गाँव के ही अश्वनी कुमार पाण्डेय मंदिर पर पहुँचा और मूर्ति को उठाकर फेकने लगा मंदिर में तोड़फोड़ की आवाज सुन ग्रामीण इकट्ठा हुए और घटना की सूचना तत्काल रोहनिया पुलिस को दिए।घटना की सूचना लगते ही प्रभारी निरीक्षक रोहनिया विमल कुमार मिश्रा मय फोर्स घटना स्थल पहुँच आरोपी को हिरासत में लेकर कार्यवाही में जुटे है।वही ग्रामीणों का कहना रहा कि आरोपी पूर्व में भी गाँव मे स्थित बजरंगबली का भी मूर्ति फेंक दिया था जिसके बाद काफी पंचायत के बाद बात बनी लेकिन आदत में सुधार नही आया और रात में चौरा माता के मूर्ति को भी तोड़ दिया।आरोपी के पिता का कहना रहा कि अश्वनी नशे का आदि है और नशे में होने के कारण इस तरह का हरकत किया है जो गलत है मैं नए मूर्ति का प्राण-प्रतिष्ठा करवा दूँगा जो गलती हुई है उसके लिए मैं शर्मिंदा हूँ।वही इस बाबत प्रभारी निरीक्षक रोहनिया विमल कुमार मिश्रा का कहना रहा कि आरोपी को हिरासत में लेकर जाँच पड़ताल की जा रही है अभी तक कोई तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।