*पांच दिवसीय सम्मेलन में, सतना, वाराणसी, और आजमगढ़ के आ रहे हैं कथावाचक*

✍️विनय कुमार गुप्ता
🟥प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया उपनगर के श्री दुग्धेश्वरनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में 64 वां पांच दिवसीय वार्षिक श्रीरामचरितमनस सम्मेलन शुरू हो रहा है जो 17 दिसंबर शनिवार से शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलेगा। रामचरितमानस सम्मेलन का 64 वां वर्ष है श्री दूधेश्वरनाथ मानस संघ द्वारा आयोजित होने वाला कार्यक्रम में मानस वक्ता के रूप में पंडित गोविंद शास्त्री जी आजमगढ़, पंडित मनोज मिश्रा जी वाराणसी, पंडित आदित्य प्रकाश त्रिपाठी सतना मैहर धाम से आ रहे हैं जो रामचरितमानस कथा का रसास्वादन कराएंगे। उक्त जानकारी मानस संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने दी है