रायबरेली। उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता व प्रदेश मंत्री सोनू वर्मा के नेतृत्व में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष त्रिलोचनसिंह छाबड़ा जिला प्रभारी संदीप जैन आदि के साथ व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सचिव बीपी मौर्य रायबरेली विकास प्राधिकरण से मिला व प्राधिकरण द्वारा तैयार की जा रही महा योजना 2031 के संबंध में बाजार मार्ग प्रस्तावित करने के सुझाव का ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी /उपाध्यक्ष रायबरेली विकास प्राधिकरण को संबोधित ज्ञापन में रायबरेली नगर के घंटाघर, रेलवे स्टेशन मार्ग से सब्जी मंडी को जाने वाली सड़क कहारों के अड्डे तक, कचहरी रोड एवं कैनाल रोड से डिग्री कॉलेज चौराहा होते हुए सिविल लाइन चौराहे तक, सिविल लाइन चौराहे से परशदेपुर रोड पीएसी तक एवं लखनऊ प्रयागराज रोड स्थित बटोही प्रतापगढ़ तिराहे तक, बस स्टेशन चौराहे से कहारों का अड्डा होते हुए रतापुर जीजीआईसी देवानंदपुर तक, सारस होटल चौराहे से रेलवे लाइन ओवरब्रिज तक, बस स्टेशन चौराहे से कानपुर रोड तिराहे तक, कचहरी रोड हाथी पार्क से घंटाघर होते हुए खोया मंडी तिराहे तक, घंटाघर चौराहे से मधुबन रोड रेलवे लाइन तक को प्राधिकरण द्वारा तैयार की जा रही महायोजना 2031 में बाजार मार्ग को प्रस्तावित करने के संबंध में सुझाव दिया गया है। जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा एवं जिला प्रभारी संदीप जैन ने बताया कि रायबरेली नगर के विकास क्षेत्र के अंतर्गत वर्तमान में उपरोक्त सड़कों पर निर्मित भवनों में लगभग सभी व्यवसायिक गतिविधियों में शामिल हैं एवं कुछ सड़कों पर रायबरेली विकास प्राधिकरण के अस्तित्व में आने से दशकों पूर्व से व्यवसायिक गतिविधियां चल रही हैं। परंतु महायोजना 2021 बनाते समय मौके की बिना जांच किए अथवा बिना आपत्ति आमंत्रित किए उन सड़कों की चौड़ाई अत्यधिक प्रस्तावित कर दी गई है जिससे ज्यादातर लोगों को अपनी जमीनों से पूर्ण रूप से वंचित होना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रचलित महायोजना 2021 में कुछ सड़कों को छोड़कर अन्य सड़कों के किनारे स्थित भूमि का उपयोग आवासीय है अथवा कुछ सड़कों पर सड़क से कुछ मीटर गहराई ही बाजार स्ट्रीट है। आवासीय भू उपयोग में प्राधिकरण द्वारा आवासीय निर्माण की अनुमति दी जाती है, परंतु शहर के मुख्य मार्गों पर निवास के साथ ही वर्षों से व्यवसायिक उपयोग भी किया जा रहा है। क्योंकि प्राधिकरण महायोजना 2021 में निर्धारित आवासीय उपयोग के दृष्टिगत आवासीय निर्माण की अनुमति दी जाती है अथवा संपूर्ण भाग में से कुछ मीटर ही बाजार स्ट्रीट में स्वीकृत होती है, जिस कारण से प्राधिकरण द्वारा इन व्यवसायिक भवनों के विरुद्ध कार्यवाही होगी जिससे विधिक समस्या पैदा हो सकती है व जानकारी प्राप्त हुई है कि प्राधिकरण द्वारा रायबरेली महायोजना 2031 के सृजन की कार्यवाही की जा रही है।

ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि उपरोक्त वर्णित सड़कों पर स्थित भू स्वामियों के स्वामित्व की सीमा तक बाजार मार्ग अंकित कर दिया जाए एवं निर्मित क्षेत्र की सड़कों की चौड़ाई यथास्थिति बनाए रखी जाए जिससे कि अनावश्यक रूप से विधिक समस्याओं से छुटकारा मिल सके। इस अवसर पर उ प्र युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छावड़ा, जिला प्रभारी संदीप जैन,जिला महामंत्री राकेश गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता, जिला युवा अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, विधिक सलाहकार बलजीत सिंह मोंगा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह तनेजा, उपाध्यक्ष विक्की सिंह मोंगा एवं हरभजन सिंह छाबड़ा आदि उपस्थित रहे।