रवीन्द्र सिंह

रायबरेली। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने सोमवार को रायबरेली में सरकार को खुली चुनौती दी है।बंसल ने कहा है कि जो व्यापारी हित की बात करेगा वही देश और प्रदेश पर राज करेगा।रायबरेली में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने आए बंसल ने कहा कि सरकार को सबसे ज़्यादा रेवेन्यू देने वाला व्यापारी आज उपेक्षित है।उन्होंने कहा कि व्यापारी रेवेन्यू के साथ रोजगार भी देता है उसके बावजूद वह उपेक्षित है।सुरक्षा के नाम पर मनीष गुप्ता जैसे कांड होते हैं।उन्होंने साफ कहा कि व्यापारी हित को लेकर सरकार गंभीर नहीं है।बंसल ने कहा कि प्रदेश भर में साढ़े सत्रह लाख पंजीकृत व्यापारी हैं लेकिन सरकार में उनका कोई नुमाइंदा नहीं है।उन्होंने कहा कि विधान परिषद में जिस तरह शिक्षक विधायक होता है वैसे ही कम से कम छह व्यापारी विधायक होने चाहिए।जीएसटी को लेकर भी संदीप बंसल ने नाराजगी जताई है।उन्होंने कहा कि अब से हर व्यापारी रोज़ दो पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को भेजकर इसकी अनियमिताओं के बारे में बताएगा।संदीप बंसल ने ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर भी कड़ा एतराज जताया है।उन्होंने कहा कि मैं अमेज़ॉन जैसी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप का सख्त विरोधी हूं और व्यापारी इसे लेकर ज़बरदस्त विरोध जताने की मुहिम चलाएंगे।