✍️समाचार प्लस / जय सिंह यादव रायबरेली

🔴रायबरेली । विधानसभा के चुनावों में अनेकों बूथों पर मतदान कर्मियों की लापरवाही से ईवीएम में गड़बड़ी के चलते काफी देर तक मतदान ठप होने से मतदाता हैरान और परेशान रहे । जिला प्रशासन के जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते हजारों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने के चलते सभी मतदान से वंचित रहे । उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए बढ़ चढ़कर किये गए दावों की हवा निकल गयी । सदर विधानसभा के दर्जनों बूथों पर मतदान के लिए पहुंचे मतदाताओं के वोटर लिस्ट में नाम न होने से होश उड़ गए । झकरासी में मतदान केंद्र पर जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते मतदान केंद्र पर लगभग 3 घण्टे तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की फोटो सहित योजनाओं के पोस्टर लगे रहे । स्थानीय ग्रामीणों की आपत्ति और मीडिया के हस्तक्षेप करने पर आनन फानन पोस्टर हटवाए गए । सदर विधानसभा के गौचरा, बेलाखारा, कोलाहैबतपुर, कनौली, झकरासी, बेलाभेला, मोहगंवा, जगदीशपुर सहित दर्जनों गांवों के हजारों मतदाता मतदान से वंचित रहने पर मायूस होकर लौट गए । उधर आदर्श मतदान केंद्र एसएसजेएस पब्लिक स्कूल में अभिकर्ताओं ने मतदान कर्मियों पर खेल करने का आरोप लगाया । जानकारी के अनुसार सूत्रों की माने तो गुपचुप तरीके से ईवीएम मशीन ही बदल दी गई जिसको लेकर घंटों गहमागहमी का माहौल बना रहा । दिलचस्प है कि मामले को कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों को भी प्रेक्षक ने मतदान केंद्र से बाहर करा दिया ।

 

इनसेट

सेना के जवानों और सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से मतदान सकुशल सम्पन्न

रायबरेली । विधानसभा चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला प्रशासन ने कोई कोर कसर नही छोड़ी । शायद उसी का परिणाम रहा कि जनपद भर से कोई भी अप्रत्याशित खबर नही मिली । सेना के जवानों और सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के चलते सकुशल मतदान सम्पन्न हुआ । अनेकों बूथों पर सेना के जवानों की जागरूकता के चलते कोई भी अनहोनी देखने और सुनने को नही मिली । देश के कोने कोने से आये जवानों ने पूरा अनुभव झोंक चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने में अपनी अहम भूमिका निभाई । फिलहाल मतदाता सूची की गड़बड़ी को लेकर तरह तरह की अफवाहों के बीच शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न होने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली ।